शिवलिंग पर सीवर के पानी से जलाभिषेक दिल्ली में राजनीति गरमाई , आप मंत्री बोले- 'एलजी साहब ने किया पाप'

शिवलिंग पर सीवर के पानी से जलाभिषेक  दिल्ली में राजनीति गरमाई , आप मंत्री बोले- 'एलजी साहब ने किया पाप'

जी20 शिखर सम्मलेन से पहले दिल्ली में ‘शिवलिंग’ जैसी आकृति वाले फव्वारे लगाये जाने पर देश की राजधानी में सियासी बवाल मचा हुआ है. आम आदमी पार्टी ने इसपर आपत्ति जताई है. इस बीच आम मंत्री सौरभ भारद्वाज ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पर निशाना साधते हुए कहा कि, एलजी ने जो किया है वो पाप है इसके लिए ईश्वर उन्हें कभी माफ नहीं करेगा।

सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि, सबसे पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) वालों ने ही शिवलिंग को चौराहों पर लगाने को लेकर कहा कि, इस तरह से चौराहों पर भगवान शिव की शिवलिंग लगाना भगवान और हिंदूओं की आस्था का अपमान है. जब जांच में पता चला कि ये काम एलजी साहब द्वारा करवाया गया है तो बीजेपी एकदम चुप हो गई. इससे पहले बीजेपी आतिशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने जा रही थी।

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि, दिल्ली एलजी ने भगवान शिव के प्रतीक का अपमान किया है. उन्होंने जो किया है वह पाप है. इसके लिए भगवान उन्हें कभी माफ नहीं करेगा. भगवान के शिवलिंग की जगह मंदिर में है. इस तरह के फव्वारों के लिए पानी सीवर ट्रीटमेंट प्लांट से आता है, तो क्या अब सीवर के पानी का उपयोग भगवान शिव का अभिषेक करने के लिए किया जाएगा. क्या आज हिंदुस्तान यहां तक गिर जाएगा. क्या अब एलजी साहब को बचाने के लिए बीजेपी हिंदू धर्म से मुंह फेर लेगी. ये गलत हुआ है, इसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।