दिल्ली: लॉकडाउन घोषित होते ही शराब के ठेकों पर उमड़ी भीड़, महिला बोली पेग से असर होगा... 

दिल्ली: लॉकडाउन घोषित होते ही शराब के ठेकों पर उमड़ी भीड़, महिला बोली पेग से असर होगा... 

नई दिल्ली: कोरोना से बेकाबू होते हालातों के बीच केजरीवाल सरकार ने 6 दिन का लॉकडाउन लगा दिया है। इस खबर के बाद सबसे ज्यादा शराब के ठेकों पर भारी भीड़ उमड़ रही है। बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ बैठक करने के बाद लॉकडाउन का ऐलान किया। लॉकडाउन की खबर मिलते ही शराब के शौकीन फौरन नजदीकी ठेके की तरफ दौड़ पड़े। कई जगह दुकानों के बाहर लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। कुछ दुकानों पर सोशल डिस्‍टेसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ती नजर आईं। दिल्ली के खान मार्केट स्थित शराब की इस दुकान के बाहर बड़ी संख्‍या में लोग जमा थे। सोशल डिस्‍टेंसिंग के बारे में तो जैसे इन लोगों को पता ही नहीं था या शायद शराब लेने की कुछ ज्‍यादा ही जल्‍दी थी। इसी दौरान, शिवपुरी गीता कॉलोनी में एक दुकान पर शराब खरीदने आई एक महिला का कहना है कि इंजेक्शन फायदा नहीं करेगा, ये शराब फायदा करेगी... मुझे दवाईयों से असर नहीं होगा, पेग से असर होगा... 


आपको बता दें कि आज रात दस बजे से लग रहा लॉकडाउन अगले सोमवार सुबह पांच बजे तक रहेगा। इस दौरान सभी आवश्यक सेवाओं को इससे बाहर रखा गया है। खानपान, मेडिकल और शादी समारोह संपन्न होंगे। शादी समारोह में अधिकतम 50 लोग हिस्सा ले सकेंगे और इसके लिए पास जारी किया जाएगा। सीएम केजरीवाल ने बताया कि पिछले दो-तीन दिनों से दिल्ली में प्रतिदिन कोरोना के करीब 25 हजार से अधिक नए मरीज सामने आ रहे थे। जिसके कारण स्वास्थ्य प्रणाली चरमराई तो नहीं थी लेकिन वह तनाव में आ गयी थी। उन्हेांने वर्तमान परिस्थिति को अत्यंत गंभीर बताते हुए कहा कि जनता के सहयोग के बिना कोरोना की कड़ी को तोड़ा नहीं जा सकता है। 

ये भी पढ़ें:बिहार के विधायक और 72 घंटों के मंत्री रहे मेवालाल का कोरोना से निधन

ये भी पढ़ें:कभी अपने चिर प्रतिद्वंद्वी रहे 'बचदा' को कुछ यूं याद किया 'हरदा' ने

 ये भी पढ़ें:अल्मोड़ा सीट पर बीजेपी की जीत का पर्याय रहे 'बचदा' का निधन, एम्स में ली अंतिम सांस

  ये भी पढ़ें:उत्तराखंड: कोविड केयर सेंटर से 19 कोरोना संक्रमित फरार