शिखर सम्मेलन में जो बाइडेन से फिर हुई गलती

शिखर सम्मेलन में जो बाइडेन से फिर हुई गलती

अमेर‍िका के राष्‍ट्रपत‍ि जो बाइडेन ने उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन शिखर सम्मेलन के दौरान एक बड़ी गलती की ज‍िसका वीड‍ियो सामने आया है. नाटो श‍िखर सम्‍मेलन को संबोधित करने के वक्‍त जो बाइडेन ने यूक्रेन के राष्‍ट्रपत‍ि वलोड‍िम‍िर जेलेंस्‍की को रूसी राष्‍ट्रपत‍ि व्‍लादि‍मीर पु‍त‍िन के साथ म‍िक्‍स करते हुए ‘व्‍लादि‍मीर‘ कहा. बाइडन को अपनी गलती का तुरंत अहसास भी हुआ और उन्‍होंने अगले वाक्‍य में सुधार भी कि‍या. शिखर सम्मेलन का आयोजन लिथुआनिया  की राजधानी व‍िन‍ियस में क‍िया गया।

बाइडेन ने अपने संबोधन में कहा, ”व्लादिमीर और मैं… मुझे इतना परिचित नहीं होना चाहिए.” इतना कहने के बाद बाइडेन को तुरंत इसका अहसास हुआ और उनको लगा क‍ि उन्‍होंने वलोड‍िम‍िर को व्‍लाद‍िमीर संबोधि‍त कर द‍िया है. इसका तुरंत अहसास होने के बाद जो बाइडेन ने अगले वाक्‍य में सुधार क‍िया।