केजरीवाल सरकार बाढ़ पीड़ितों को देगी दस हजार रुपये, खाते में आएगी रकम

केजरीवाल सरकार बाढ़ पीड़ितों को देगी दस हजार रुपये, खाते में आएगी रकम

हाल ही में दिल्ली में भारी बाढ़ के चलते बहुत से लोगों को नुक्सान पंहुचा है जिसमे उनके घर भी बह चुके है। ऐसे में अब उनके लिए अच्छी खबर सामने आयी है जहां दिल्ली सरकार द्वारा बाढ़ प्रभावित परिवारों की मदद करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है जिसमे सरकार द्वारा प्रति परिवार को 10 हजार रुपये की सहायता राशि देने को मंजूरी दी गयी है।

बता दें कि यह निर्णय केजरीवाल द्वारा लिया गया है जहां पीड़ितों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात करने और साथ ही उनकी स्थिति को जॉनने के बाद ही लिया गया है। ऐसे में बृहस्पतिवार को भी जब केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली कैबिनेट द्वारा बाढ़ से गंभीर रूप से प्रभावित लोगों कि चर्चा हुई तो तत्काल आर्थिक सहायता देने के प्रस्ताव को भी इसी साथ में हरी झंडी दिखा दी है।

वही इस प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए केजरीवाल द्वारा बाढ़ पीड़ितों के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए बताया गया कि सहायता राशि देने का उद्देश्य प्रभावित परिवारों को तत्काल वित्तीय सहायता प्रदान कर और साथ ही बाढ़ के प्रभाव से उबरने में मदद करना होगा। साथ ही यह निर्णय इसलिए भी विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि प्रभावित परिवारों द्वारा राहत शिविरों से वापस लौटना भो अब उन्होंने शुरू किया है और ऐसे अब समय पर उन्हें फाइनेंसियल सहायता भी दी जाएगी।

इसी के साथ कैबिनेट के फैसले के चलते, बाढ़ से प्रभावित और वर्तमान में राहत शिविरों में रहने वाले सभी परिवारों को अब 10 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी और सहायता राशि को प्रत्येक यानि एक लाभार्थी परिवार के मुखिया के बैंक खातों में सीधा ट्रांसफर हो जाएगी। ऐसे में यदि किसी और भी लाभार्थी के पास बैंक खाता नहीं है, तो उसका खाता खोलने के लिए शिविर लगाएगा उसके बाढ़ रकम भेजी जाएगी।