बड़ी ख़बरः संकट में हरियाणा की नायब सरकार !, कांग्रेस ने राज्यपाल से मिलने के लिए वक्त मांगा, फ्लोर टेस्ट की मांग करेगी कांग्रेस

बड़ी ख़बरः संकट में हरियाणा की नायब सरकार !, कांग्रेस ने राज्यपाल से मिलने के लिए वक्त मांगा, फ्लोर टेस्ट की मांग करेगी कांग्रेस

हरियाणा की बीजेपी सरकार पर संकट गहरा गया है। मुख्यमंत्री नायब सैनी को हटाने के लिए और बीजेपी सरकार गिराने की तैयारी में पूरा विपक्ष एक साथ आता हुआ दिखाई दे रहा है। जेजेपी पहले ही राज्यपाल को पत्र लिखकर फ्लोर टेस्ट की मांग कर चुकी है। अब कांग्रेस ने भी राज्यपाल से मिलने का वक्त मांगा है । राज्यपाल से मुलाकात में कांग्रेस नेता हरियाणा सरकार के फ्लोर टेस्ट की मांग करेंगे।

क्योंकि अगर जेजेपी के 10 विधायक और तीन निर्दलीय विधायकों का साथ कांग्रेस को मिलता है तो ये आंकड़ा 43 होता है। एक और निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू और इनेलो विधायक अभय चौटाला ने भी अपने एक न्यूज चैनल पर कांग्रेस का साथ देने की बात कही है। ऐसे में ये कहा जा सकता है कि कांग्रेस के पास मौजूदा वक्त में पूर्ण बहुमत है । अब सवाल ये है कि क्या राज्यपाल फ्लोर टेस्ट की मांग मानेंगे। और अगर मानते हैं तो क्या जेजेपी के सभी विधायक सरकार के विपक्ष में वोट करेंगे या नहीं ये देखना भी बड़ा दिलचस्प होगा। हालांकि दूसरी तरफ हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने दुष्यंत चौटाला पर तंज कसते हुए पूछा है कि आप पहले ये तो बताएं कि आपके कितने विधायक आपके साथ हैं। पहले आप अपने विधायकों को तो अपने पास रख लें ।

बहरहाल जो सियासी गणित इस वक्त हरियाणा की राजनीति में बन रहा है उसके अनुसार अगर राज्यपाल विधानसभा का सेशन बुलाते हैं और फ्लोर टेस्ट को अनुमति देते हैं तो जाहिर तौर पर बीजेपी सरकार संकट में आ जाएगी। और ये तब होगा जब कांग्रेस के सभी 30 विधायक, जेजेपी के सभी 10 विधायक चार निर्दलीय और इनेलो विधायक अभय चौटाला कांग्रेस के साथ होंगे। लेकिन ये हो पाना जितना आसान दिखता है उतना है नहीं क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ये कह चुके हैं कि हमारे संपर्क में भी कुछ विधायक हैं। अब ऐसे में ये सियासत क्या करवट लेती है ये देखना बाकी है।