हरियाणा में पीने योग्य पानी भी नहीं दे पा रही खट्टर सरकार : सुशील गुप्ता

हरियाणा में पीने योग्य पानी भी नहीं दे पा रही खट्टर सरकार : सुशील गुप्ता

आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ़ सुशील गुप्ता ने कहा कि राज्य की खट्टर सरकार को प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य की परवाह नहीं है। प्रदेश की जनता को स्वच्छ पानी तक सरकार उपलब्ध नहीं करवा पा रही है। पिछले 7 साल में 14 लोगों की दूषित पानी पीने से मौत हो गई है। वहीं 2901 मामले दूषित पानी पीने से बीमार होने के सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि अब तो कैग की रिपोर्ट ने भी इसका खुलासा कर दिया है।

गुप्ता ने कहा कि खट्टर सरकार प्रदेश की जनता को मूलभूत सुविधा देने में भी असमर्थ है। प्रदेश राम भरोसे चल रहा है। रोजाना गंभीर बीमारियों के मामले सामने आ रहे हैं। फतेहाबाद, करनाल, कुरुक्षेत्र और पंचकूला में स्थिति और भी भयावह है। यहां पीने के पानी की जांच की व्यवस्था भी नहीं है। 2015 से 2021 तक लिए गए 2,64,025 पानी की नमूनों में से 18 हजार से ज्यादा मानकों पर खरे नहीं उतरे हैं। इससे पता चलता है कि न ही अधिकारी और न ही सरकार को प्रदेश की जनता की परवाह है। यहां तक तो कई जगह क्लोरीन की मात्रा भी कम ज्यादा मिली है।

इससे पता चलता है कि आने वाले वर्षों में हालात कितने विकराल होने वाले हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की मांग है कि इस रिपोर्ट को आधार बनाकर पूरे प्रदेश में पीने के पानी के सैंपल इकट्ठे किए जाएं। वहीं टैंकों की साफ सफाई के लिए अधिकारियों पर कार्रवाई हो।