कॉन्ग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी की CBSE Board Exams 2021 रद्द करने की मांग

कॉन्ग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी की CBSE Board Exams 2021 रद्द करने की मांग
कॉन्ग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी की CBSE Board Exams 2021 रद्द करने की मांग

नई दिल्ली: CBSE Board Exams 2021 Updates दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejariwal) के बाद अब कॉन्ग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर केंद्र सरकार से 10वीं और 12वीं की CBSE Board Exams रद्द करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि "पिछले कई दिनों से मैंने सीबीएसई बोर्ड के कई सारे छात्र- छात्राओं की बात सुनी. देश भर के छात्र एवं छात्रायें कोविड की दूसरी लहर में परीक्षाओं से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातें उठा रहे हैं. उनका कहना है कि परीक्षाओं के अंतिम दिनों में उन पर तैयारी का दबाव पहले से रहता है और अब उन पर सुरक्षा का अतिरिक्त दबाव है. उनके साथ - साथ परीक्षा ड्यूटी में लगे शिक्षकों व छात्र- छात्राओं के परिवारों की भी सुरक्षा का खतरा है.ऐसे में छात्र - छात्राओं द्वारा उठाई गई मांगों के बावजूद शिक्षा मंत्री एवं सरकार की इस विषय पर चुप्पी हैरान करने वाली है.मैंने सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं को कैंसल करने के लिए शिक्षा मंत्री श्री रमेश पोखरियाल निशंक जी को एक पत्र भी लिखा.बाहर के कई सारे देशों ने इस आपात स्थिति में मूल्यांकन के कई सारी नई विधियां निकाली हैं.मेरा भारत सरकार से पुनः निवेदन है कि भारत के भविष्य की आवाज को अनसुना मत करिये. सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं को कैंसल करिये.
पीएम मोदी करने जा रहे हैं बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, 14 अप्रैल 2021 को थोड़ी देर में सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल 'निशंक', शिक्षा सचिव और सीबीएसई बोर्ड के अधिकारियों के साथ एक बैठक करने जा रहे हैं। माना जा रहा है कि पीएम मोदी की आज होने वाली इस बैठक के बाद सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर हो रही मांग पर सरकार की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

CBSE Board Exams 2021 को लेकर केजरीवाल ने मोदी सरकार से की बड़ी मांग, क्या मानेगी केन्द्र सरकार?