फाजिल्का में पाकिस्तान से भेजा लोडेड IED बम बरामद, बैटरियां और टाइमर भी बरामद, ड्रोन से हुई डिलीवरी
पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। फाजिल्का से सामने आई घटना ने फिर एक बार इस बात का सबूत है। फाजिल्का में भारत-पाक बॉर्डर एरिया में बीएसएफ जवानों ने IED बम बरामद किया है। इसकी डिलीवरी ड्रोन के जरिए की गई है। आरडीएक्स से भरी इस खेप में बम के साथ बैटरियां और टाइमर भी हैं। बीएसएफ ने बम बरामद करने के बाद इसे स्टेट स्पेशल सेल को सौंप दिया है। इसके बाद मामले की जांच की जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक फाजिल्का के अबोहर सेक्टर के भारत-पाक बॉर्डर एरिया बहादुर के पास ड्रोन की मूवमेंट देखी गई। जिसकी जानकारी जब बीएसएफ को मिली तो बीएसएफ ने इलाके की तलाशी ली इसी तलाशी अभियान के दौरान एक आईईडी बम बरामद हुआ है।
ये आईईडी एक टिन के डब्बे में मिला है जिसमें करीब-करीब एक किलो आरडीएक्स भरा हुआ था। इसके साथ ही बैटरियां और टाइमर भी रखे हुए थे। बीएसएफ ने ढूंढने के बाद फाजिल्का के स्टेट स्पेशल सेल के थाने को सौंप दिया है। फिलहाल वे मामले की छानबीन कर रहे हैं और ये पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि पाकिस्तान की ओर से ये बम भारत क्यों भेजा गया था।
आपको बता दें कि इससे पहले फिरोजपुर के गांव चांदीवाला से टिफिन बम और जलालाबाद के सीमावर्ती गांव से भी टिफिन बम पकड़े जा चुके हैं। जलालाबाद में टिफिन बम से सब्जी मंडी में विस्फोट भी किया गया था लेकिन वो विस्फोट कामयाब ना हो सकता और बम रखने वाला ही अपनी जान गंवा बैठा था।
बहरहाल बॉर्डर पार बैठा पाकिस्तान भारत में माहौल बिगाड़ने की ताक में हमेशा लगा रहता है। यही कारण है इस तरह की घटनाओं को वो अंजाम देता है। लेकिन बॉर्डर पर बैठी हमारी सिक्योरिटी फोर्सेस इन गतिविधियों पर अपनी पैनी नजर बनाए रखती हैं और किसी भी ऐसी मूवमेंट को सफल होने से रोकती हैं। फिलहाल इस मामले में जांच में आगे क्या निकलता है ये देखना बाकी है।