अल्मोड़ा: मास्क पहनने को लेकर पुलिस से उलझा युवक, वीडियो वायरल

अल्मोड़ा: मास्क पहनने को लेकर पुलिस से उलझा युवक, वीडियो वायरल
अल्मोड़ा: मास्क पहनने को लेकर पुलिस से उलझा युवक, वीडियो वायरल

अल्मोड़ा: शोसल मीडिया में पुलिस और युवक के बीच जमकर बहस का वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो अल्मोड़ा का बताा जा रहा है। आरोप है कि युवक मास्क नहीं लगाए था वहीं युवक का कहना था कि वह उसका घर है अपने घर पर मास्क क्यों पहने। इसी पर पुलिस के सब इंस्पेक्टर और युवक के बीच हाथापाई की नौबत तक आ गई। जैती क्षेत्र में घर के बरामदे में बैठे युवक के मास्क नहीं पहनने पर पुलिस (Police) मारपीट पर उतर आई। इस दौरान वहां मौजूद युवकों ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जो कि इस समय खूब वायरल हो रहा है। घटना अल्मोड़ा के जैती क्षेत्र की बताई जा रही है।

मास्‍क को लेकर पुलिस और युवक की बहस का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के मुताबिक, युवक बिना मास्‍क के अपने घर के बरामदे में बैठा हुआ था, तभी पुलिस वहां पहुंच गई। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने कहा कि उसने मास्‍क क्‍यों नहीं पहना है। इस बात से भड़का युवक बहस करने लगा और उसने पूछा कि क्‍या घर में मास्‍क पहनना जरूरी है। इसके बाद पुलिस वालों ने कहा कि यह उसका घर नहीं है, तो युवक ने आसपास के लोगों बुला लिया और घर की बात सही साबित कर दी। इसके बाद भी पुलिस वाले उसकी बात मानने को तैयार नहीं थे।हालांकि इस मामले में पुलिसवालों और युवक पर क्‍या एक्‍शन हुआ है, यह बात अब तक स्‍पष्‍ट नहीं हुई है। देखें वीडियो