उत्तराखंड में लव-जिहाद का मामला, हिंदू संगठनों के बाद मुस्लिम समुदाय भी करेगा महापंचायत

उत्तराखंड में लव-जिहाद का मामला, हिंदू संगठनों के बाद मुस्लिम समुदाय भी करेगा महापंचायत

द केरला स्टोरी फ‍िल्‍म रिलीज होने के बाद खासकर उत्तराखंड में लव जि‍हाद के मामले उजागर होने लगे हैं. बीते महीनों में 50 से अधिक मामले दर्ज भी हो चुके हैं. लोगों का कहना है कि स्टोरी भले ही केरल में लव जि‍हाद पर आधारित हो, लेकिन उत्तराखंड में भी ये स्क्रिप्ट लंबे समय से लिखी जा रही थी. प्रदेश में इन दिनों साम्प्रदायिक माहौल गरमाया है और हिन्दू संगठनों से जुड़े लोग अब एक समुदाय विशेष के कुछ आरोपियों के चलते गुस्से में साफ देखने को मिल रहे हैं, जिसके चलते प्रदेश के कई इलाकों में तनाव की स्थिति बनी है जो पुलिस के लिए कानून व्यवस्था बनाने के कहीं न कहीं चिंताजनक बनी है.

उत्तरकाशी के पुरोला से शुरू हुए लव जिहाद के कारण माहौल खराब दिख रहा है. इसे रोकने के लिए अब हिन्दू संगठनों से जुड़े सभी लोगों ने 15 जून को उत्तरकाशी के पुरोला में एक धर्म संसद या महापंचायत करने का ऐलान किया है. हिन्दू संगठनों का आरोप है कि देव भूमि उत्तराखंड लव जिहाद का अड्डा बनता जा रहा है. इस महापंचायत से पहले पुरोला में पोस्टर भी देखने को मिले हैं, जिनमें साफ-साफ धर्म विशेष के लोगों के लिए चेतावनी थी कि जल्द पुरोला को छोड़ दें, जिसके बाद से लेकर आज तक कई मुस्लिम समुदाय के लोग पुरोला को छोड़ भी चुके हैं. इस महापंचायत के लिए देवभूमि रक्षा मंच रुड़की में भी एक मीटिंग कर चुका है.