लव मैरिज वाला मंदिर! घर से भागकर आए कपल्स यहां लेते हैं सात फेरे, हो चुकीं हजारों शादियां

लव मैरिज वाला मंदिर! घर से भागकर आए कपल्स यहां लेते हैं सात फेरे, हो चुकीं हजारों  शादियां

 दुनियाभर में हनुमानजी के कई मंदिर हैं. जिसे अलग-अलग नामों से जाना जाता है. ऐसे ही अहमदाबाद के मेघाणी नगर इलाके में प्राचीन हनुमानजी का मंदिर है, जो लगनिया (शादी वाले) हनुमानजी के नाम से प्रसिद्ध है. ऐसा माना जाता है कि इस मंदिर में शादी करने वाले प्रेमी जोड़े का वैवाहिक जीवन सुखी होता है. उनके जीवन में कोई मुश्किल नहीं आती.

अहमदाबाद के मेघाणी नगर इलाके में स्थित जय श्री दादा हनुमान चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित लगनिया हनुमान मंदिर विश्व प्रसिद्ध है, जहां प्रेमी जोड़े खास तौर पर इस मंदिर में शादी करने के लिए आते हैं. लगनिया हनुमान के नाम से मशहूर इस मंदिर में विवाह समारोह में शामिल होने के लिए न सिर्फ अहमदाबाद बल्कि मुंबई, उदेपुर, सिरोही समेत विदेशों से भी जोड़े आते हैं.

वकीलों का बड़ा योगदान
कहा जाता है कि इस मंदिर में प्रेम विवाह की प्रथा गुजरात में आए विनाशकारी भूकंप के बाद शुरू हुई थी. भूकंप के बाद सभी अदालतें मेघाणी नगर इलाके में स्थानांतरित कर दी गईं. उस समय यहां हनुमानजी का एक छोटा सा मंदिर था. फिर वकीलों ने कोर्ट में आवेदन किया और उन्हें इस मंदिर में शादी करने की अनुमति मिल गई, जिसके बाद इस मंदिर में शादियां होने लगीं.

कभी भी आ सकते हैं प्रेमी जोड़े
जिन लोगों को कोर्ट से विवाह की अनुमति मिल जाती थी, वे यहां दरबार में विवाह करने आते और हनुमानजी के दर्शन के बाद गृहस्थी शुरू करते. फिर अदालत को दूसरी जगह ले जाया गया, लेकिन इस मंदिर में शादी करने की प्रथा आज भी जारी है. इस मंदिर में हिंदू-मुस्लिम विवाह भी होते हैं. क्योंकि, मंदिर में किसी भी प्रकार का जाति या धर्म का भेदभाव नहीं है. दिन हो या रात किसी भी समय इस मंदिर के दरवाजे प्रेमी जोड़ों के लिए हमेशा खुले रहते हैं.