पार्षद प्रकाश धामी की हत्या के मामले में 12 संदिग्धों से पूछताछ 

पार्षद प्रकाश धामी की हत्या के मामले में 12 संदिग्धों से पूछताछ 
पार्षद प्रकाश धामी की हत्या के मामले में 12 संदिग्धों से पूछताछ 

रुद्रपुर। दिनदहाड़े पार्षद प्रकाश धामी की हत्या के मामले में पुलिस 12 संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। बावजूद इसके पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस हत्यारों की पहचान के लिए भरकस प्रयास कर रही है, लेकिन पुलिस को पास अभी तक ऐसी कोई लीड नहीं मिली। जिससे पार्षद हत्याकांड के हत्यारों की धरपकड़ हो सके। जिले के कप्तान ने हत्यारों की धरपकड़ को लगाई टीमों की स्वयं मॉनिटिरिंग शुरू कर दी है। इधर, पुलिस हर उन पहलुओं को टटोलने की कोशिश कर रही है, जिनका संपर्क पार्षद के अतीत या फिर आपराधिक रास्ते से जुड़ा हुआ हो। इसके लिए पुलिस ने एक बार फिर पार्षद धामी की रंजिश के इतिहास को पढऩा शुरू कर दिया है। बता दें सोमवार सुबह नौ बजे भदईपुरा अग्रसेन हॉस्पिटल गली के रहने वाले भाजपा समर्थित पार्षद की कार सवार हमलावरों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। हत्याकांड पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को देखने के बाद मृतक के परिवार व उसके साथियों से हमलावरों में तीसरे हमलावर की खोजबीन के लिए फुटेज दिखाई थी। जिसमें तीसरे हत्यारे की कद-काठी को देखकर पुलिस के सामने कई संदिग्धों के नाम आए।

जिसके बाद पुलिस दर्जन भर संदिग्धों से पूछताछ कर चुकी है। बावजूद इसके पुलिस के हाथ कोई सुराग तक नहीं लगा। जिले के कप्तान ने हत्याकांड में लगे अधिकारियों व पुलिस टीमों की प्रत्येक दिन मॉनिटिरिंग शुरू कर दी है। इसके लिए एसएसपी ने पुलिस टीमों को मृतक पार्षद के अतीत से जुड़े हर पहलुओं व पुरानी रंजिश का इतिहास खंगालने के आदेश दिए हैं। जिसके बाद पुलिस ने वर्ष-2017 में रोहित तिवारी हत्याकांड, विगत दो साल पहले हुई सिटी क्लब गैगवार में हुई गोलीबारी, बिट्टू चौधरी हत्याकांड के आरोपियों की पैरवी सहित पार्षद धामी के कारोबार से जुड़े हर उस सवाल का जवाब ढूंढने में जुट गई है। जिसका कहीं न कहीं मृतक से कोई संबंध हो। पुलिस टीमें मृतक से चल रही पुरानी रंजिश में शामिल लोगों की भी कुंडली खंगाल रही है। हत्याकांड से पहले व हत्याकांड के दिन सभी की लोकेशन कहां व किसके संपर्क में हैं। इसके लिए पुलिस ने जांच में सामने आए सभी लोगों की कॉल डिटेल के जरिए उनके संपर्को में आने वाली को चिह्नित करने का प्रयास कर रही है। देखना यह है पुलिस की यह तफ्तीश हत्यारों तक पहुंचती ही है या नहीं।