नायब सैनी ने ली मंत्री पद की शपथ, विज बने मंत्री, अन्य मंत्री ले रहे पद और गोपनीयता की शपथ

नायब सैनी ने ली मंत्री पद की शपथ, विज बने मंत्री, अन्य मंत्री ले रहे पद और गोपनीयता की शपथ

हरियाणा के नए मुख्यमंत्री के रूप में नायब सैनी ने शपथ ले ली है, उनके के बाद अनिल विज ने दूसरे नंबर पर मंत्री पद की शपथ ली। इसके अलावा चार और विधायक मंत्री पद की शपथ ले चुके हैं।

जिनमें राव नरबीर सिंह, कृष्ण बेदी, कृष्ण लाल पंवार और महिपाल ढांडा अपने पद और गोपनीयता की शपथ ले चुके हैं। आपको बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए हैं। इसके साथ ही एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री-उपमुख्यमंत्री भी इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए हैं। 

वहीं आपको बता दें कि विपुल गोयल ने भी मंत्री पद की शपथ ली है। 

अरविंद कुमार शर्मा ने मंत्री पद की शपथ ली 

श्याम सिंह राणा ने भी मंत्री पद की शपथ ली है। 

इस समारोह में पीएम मोदी के साथ-साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह पहुंचे हैं इसके साथ ही NDA शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री भी पहुंचे हैं। 

शपथ ग्रहण समारोह पंचकूला में हो रहा है ।

आपको बता दें कि नायब सैनी के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद

दूसरे नंबर पर अनिल विज ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। वो पंजाबी समुदाय से आते हैं। 

इसके बाद तीसरे नंबर पर कृष्ण लाल पंवार ने शपथ ली वो अनुसूचित जाति से आते हैं।

चौथे नंबर पर राव नरबीर सिंह ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। राव नरबीर सिंह ओबीसी वर्ग से आते हैं।

पांचवें नंबर पर महिपाल ढांडा ने शपथ ली । महिपाल ढांडा जाट समुदाय से आते हैं।

छठे नंबर पर विपुल गोयल ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। विपुल गोयल वैश्य समाज से आते हैं।

 

सातवें नंबर पर अरविंद शर्मा ने मंत्री पद की शपथ ली। वे ब्राह्मण समाज से आते हैं।

 आठवें नंबर पर श्याम सिंह राणा ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। वो राजपूत समाज से संबंध रखते हैं।

नौंवें नंबर पर रणबीर गंगवा ने मंत्री पद की शपथ ली। जो ओबीसी समुदाय से आते हैं।

दसवें नंबर पर कृष्ण कुमार बेदी ने मंत्री पद की शपथ ली। बेदी एससी समुदाय से संबंध रखते हैं।

श्रुति चौधरी ने 11वें नंबर पर मंत्री पद की शपथ ली

आरती राव ने 12वें नंबर के मंत्री के तौर पर शपथ ली

राजेश नागर ने 13वें नंबर पर राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के तौर पर पद की शपथ ली

गौरव गौतम ने 14वें नंबर पर राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के तौर पर पद और गोपनीयता की शपथ ली

हरियाणा की नई 'नायब कैबिनेट' में CM नायब सैनी समेत 14 मंत्रियों ने शपथ ली है। जिनमें दो राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के अलावा सभी कैबिनेट मंत्रियों ने शपथ ली है।