बेंगलुरु में टीम इंडिया के हाल बेहाल, पहली पारी 46 रन पर सिमटी, न्यूजीलैंड ने बनाई बढ़त

बेंगलुरु में टीम इंडिया के हाल बेहाल, पहली पारी 46 रन पर सिमटी, न्यूजीलैंड ने बनाई बढ़त

बैंगलुरु में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच चल रहा है। जहां भारत अपनी पहली पारी में मात्र 46 रन पर ही सिमट गया। भारत का घरेलू मैदान पर यह सबसे छोटा स्कोर है। इससे पहले सन् 1987 में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में मात्र 75 रन बनाए थे।

बेंगलुरू में वीरवार सुबह जब टॉस हुआ तो रोहित शर्मा ने बैटिंग चुनी, जिससे उन्हें उम्मीद थी कि पिच का उनको फायदा मिलेगा। लेकिन स्विंग और उछाल भरी पिच ने भारतीय बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने ही नहीं दिया।

टीम में सबसे हाई स्कोरर ऋषभ पंत रहे जिन्होंने 20 रन बनाए। जबकि दूसरे नंबर पर यशस्वी जायसवाल रहे जिन्होंने 13 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा ने मात्र दो रन बनाए और वो टिम साउदी की बॉल पर बोल्ड हो गए। वहीं विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ऐसे खिलाड़ी रहे जो शून्य पर आउट होकर पैवेलियन वापस लौटे।

न्यूजीलैंड की तरफ से मैट हैनरी और विलियम ओरुर्के मैच के हीरो रहे। हैनरी ने मैच में पांच विकेट लिए और विलियम ने 4 विकेट झटके, एक विकेट टिम साउदी ने लिया।

वहीं बात न्यूजीलैंड की पारी की करें तो टी-ब्रेक तक पहली पारी में न्यूजीलैंड का स्कोर 82/1 है। जिसमें डेवोन कॉन्वे और विल यंग क्रीज पर हैं।

कॉन्वे अपनी फिफ्टी पूरी कर चुके हैं। जबकि पहले विकेट के रूप में टॉम लैथम 15 रन बनाकर पैवेलियन वापस जा चुके हैं। उन्हें कुलदीप यादव ने LBW किया।

दोनों की टीमों के प्लेइंग-11 की बात करें तो

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

 न्यूजीलैंड- टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, टिम साउदी, एजाज पटेल और विलियम ओरुर्के।