BIG BREAKING- बहराइच हिंसा के आरोपियों का नेपाल बॉर्डर पर एनकाउंटर, दोनों को पैर में लगी गोली, रामगोपाल मिश्रा की हत्या के हैं आरोपी

BIG BREAKING- बहराइच हिंसा के आरोपियों का नेपाल बॉर्डर पर एनकाउंटर, दोनों को पैर में लगी गोली, रामगोपाल मिश्रा की हत्या के हैं आरोपी

बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान राम गोपाल मिश्रा को गोली मारने वाले दो आरोपियों को नेपाल बॉर्डर पर पुलिस मुठभेड़ में गोली लगी है। इनके पैर में गोली लगी है। जिसके बाद इन्हें अस्पताल लाया जा रहा है। मामले में ADG लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश का कहना है कि अभी कैजुअल्टी की जानकारी नहीं है, लेकिन पुलिस ने पांच आरोपी पकड़े हैं। एनकाउंटर में दो को गोली लगी है। 

बताया जा रहा है कि आरोपी नेपाल भागने की कोशिश में थे। पुलिस को जब इस बारे में सूचना मिली तो दोपहर करीब 2 बजे एसटीएफ और बहराइच पुलिस ने नानपारा कोतवाली क्षेत्र में हांडा बसेहरी नहर के पास आरोपियों को घेर लिया। इस दौरान आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में सरफराज और तालिब को पैर में गोली लग गई। 

आपको बता दें कि पुलिस ने सरफराज के भाई फहीम, पिता अब्दुल हमीद और एक अन्य को भी पकड़ा है। एक दिन पहले सरफराज की गोली चलाते हुए तस्वीर सामने आई थी। 

घायल सरफराज और तालिब को पुलिस हांडा बसेहरी नहर से नानपारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाई जिसके बाद दोनों को बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। 

वहीं नानपारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर का कहना है कि दोनों के पैर में गोली लगी है दोनों की हालत स्थिर है। अभी भी गोली पैर में ही फंसी है इसलिए उन्हें बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।