होली पर पुलिस ने हुड़दंगियों को सिखाया सबक , साइलेंसरों पर चलाया बुलडोजर

होली पर पुलिस ने हुड़दंगियों को सिखाया सबक , साइलेंसरों पर चलाया बुलडोजर

 होली के दिन हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। कैथल ट्रैफिक पुलिस ने हुड़दंगियों और नियम तोड़ने वालों को सबक सिखाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया। पुलिस ने पिहोवा चौक पर बुलेट चालकों से साइलेंसर जब्त किए और उन्हें बुलडोजर के जरिए चकनाचूर कर दिया। इस दौरान करीब 60 साइलेंसरों पर बुलडोजर चलाया गया। इंचार्ज रमेश कुमार ने बताया कि होली पर हुड़दंग रोकने के लिए उनकी टीम तत्पर है। होली व दुल्हंडी पर्व पर बुलेट व अन्य बाइक के साइलेंसर बदलकर से पटाखे बजाने वाले युवकों को चेतावनी दी है। होली पर्व पर शरारती तत्वों को रोकने के लिए नाकों पर पुलिस कर्मी अलग से तैनात किए गए हैं। ट्रैफिक एसएचओ रमेश कुमार ने बताया कि होली पर्व पर किसी भी युवा को किसी भी प्रकार का हुड़दंग नहीं करने दिया जाएगा। यदि युवा हुड़दंग करेंगे तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। वह युवाओं से अपील करते हैं कि इस पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं।