PM मोदी ने रोजगार मेले में बांटे 51 हजार ज्वॉइनिंग लेटर, बोले- आप सेवक हैं शासक नहीं, गरीबों-पिछड़ों की सेवा का दिया ‘गुरुमंत्र’
दिवाली से दो दिन पहले मंगलवार 29 अक्टूबर के दिन देश में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले में पीएम मोदी ने 51 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे। लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री मोदी के तीसरे कार्यकाल का यह पहला रोजगार मेला है।
इस रोजगार मेले में पीएम मोदी ने नियुक्ति पत्र पाने वाले युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप जनता के सेवक हैं, शासक नहीं। इसलिए गरीबों-पिछड़ों की सेवा कीजिए। अगले 25 सालों में आप ही विकसित भारत बनाएंगे। पीएम मोदी ने कहा कि देश में नई तकनीक आए, नए फॉरेन इन्वेस्टमेंट आएं, इसके लिए हमने स्कीम लॉंच की। मेक इन इंडिया अभियान और PLI स्कीम ने मिलकर रोजगार सृजन की गति कई गुना तेज कर दी है। पीएम ने कहा कि हर सेक्टर के उद्योगों को बढ़ावा मिल रहा है। युवाओं के लिए नए मौके बन रहे हैं।
इस दौरान पीएम मोदी ने केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने लखपति दीदी योजना का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है। अब तक करीब 1.25 करोड़ महिलाएं लखपति बन चुकी हैं। यानी इन महिलाओं की सालाना आय एक लाख रुपये से ज्यादा हो गई है। पीएम मोदी ने कहा कि लखपति दीदी योजना ने ग्रामीण महिलाओं को रोजगार और स्वरोजगार के नए साधन दिए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले एक दशक में 10 करोड़ महिलाएं सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़ी हुई हैं। यानी 10 करोड़ महिलाएं स्व-रोजगार के कारण कमाने लगी हैं और सरकार ने इन्हें पूरी तरह सपोर्ट किया है।
इसके अलावा पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा कि भारत के युवाओं की क्षमता बढ़ाने के लिए आज स्किल डेवलपमेंट पर फोकस है। हमने स्किल इंडिया जैसे मिशन शुरू किए हैं। सैकड़ों कौशल विकास सेंटर्स में युवाओं को ट्रेनिंग दी जा रही है। एक्सीपीरिएंस और ऑपर्च्यूनिटी के लिए भटकना ना पड़े इसकी भी व्यवस्था की है। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम के तहत 500 टॉप कंपनियों में पेड इंटर्नशिप की व्यवस्था की गई है। इस इंटर्नशिप योजना के तहत 5 हजार रुपये प्रति माह दिया जाएगा। एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप का अवसर दिया जाएगा।
इसी तरह पीएम मोदी ने विदेशों से रोजगार से जुड़े कॉन्ट्रैक्ट को लेकर बताया कि विदेशों में भारतीयों को आसानी से नौकरी मिले इसके लिए सरकार कदम उठा रही है। पीएम मोदी ने बताया कि जर्मनी ने भारत के लिए स्किल वर्क फोर्स स्ट्रैटजी जारी की है। भारतीय युवाओं को हर साल 90 हजार वीजा देने का फैसला किया है। पहले 20 हजार युवाओं को वीजा मिलता है।
खादी ग्रामोद्योग के विकास पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 10 साल नीतियों ने खादी और ग्रामोद्योग की पूरी तस्वीर बदल दी है। इससे जुड़े लोगों के जीवन में भी बदलाव आया है। खादी ग्रामोद्योग हर साल 1.5 लाख करोड़ से अधिक का कारोबार कर रहा है। पीएम ने इसकी यूपीए शासनकाल से तुलना करते हुए कहा कि यूपीए काल की तुलना में एनडीए शासन में खादी की बिक्री में 400 फीसदी की वृद्धइ हुई है।
वहीं मेक इन इंडिया अभियान और PLI स्कीम पर पीएम मोदी ने कहा कि देश में नई तकनीक आए, नए फॉरेन इन्वेस्टमेंट आएं इसके लिए हमने स्कीम लॉंच की। मेक इन इंडिया अभियान और पीएलआई स्कीम ने मिलकर रोजगार सृजन की गति कई गुना तेज कर दी है।