पंजाब सरकार का खेतीबाड़ी को लेकर एक और बड़ा कदम, किसानों में खुशी की लहर

पंजाब सरकार का खेतीबाड़ी को लेकर एक और बड़ा कदम, किसानों में खुशी की लहर

पंजाब की भगवंत मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी सरकार ने प्रदेश में जमीन के निचले पानी का प्रयोग घटाने के मकसद के साथ खालों की सफाई के साथ-साथ बंद पड़े खालों की निशानदेही का काम युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है। सिंचाई विभाग के प्रमुख सचिव क्रिशन कुमार ने यह हिदायतें जारी की हैं कि अधिक से अधिक खेतों को नहरी पानी देने के लिए सूएं और खालों की सफाई करवाई जाए और जो खाले दशकों से लोगों ने कब्जाए हुए हैं, उनकी निशानदेही करके वह खाले तैयार किए जाएं। दशकों बाद खालों की सफाई और निशानदेही के काम को लेकर किसानों में बड़े स्तर पर खुशी की लहर है।

ADVERTISEMENT