ऋषिगंगा आपदा: अभी तक 36 शव बरामद, 168 लोग अभी भी लापता

ऋषिगंगा आपदा: अभी तक 36 शव बरामद, 168 लोग अभी भी लापता
ऋषिगंगा आपदा: अभी तक 36 शव बरामद, 168 लोग अभी भी लापता

ऋषिगंगा आपदा में अभी तक 36 शव बरामद हो चुके हैं वहीं 168 लोग अभी भी लापता हैं। वहीं ऋषिगंगा के मुहाने पर झील बनने से एक बार फिर क्षेत्र में बाढ़ की आशंका पैदा हो गई है। शासन ने वाडिया संस्थान, टीएचडीसी, एनटीपीसी और आईआईआरएस को जांच करने का आदेश दिया है। राहत कार्य जारी है एसडीआरएफ के अलावा आईटीबीपी का 36 सदस्यीय दल लगातार रेस्क्यू अभियान में जुटा है। ऋषि गंगा में आई बाढ़ के बाद से तपोवन की सुरंग में मलबे के बीच 35 लोग और एनपीटीसी के तीन वाहन भी फंसे हुए हैं। बीआरओ की ओर से रैणी गांव में मलारी हाईवे पर वैली ब्रिज बनाने का काम जारी है। बाहरी प्रदेशों से तपोवन और रैणी में पहुंचे लापता लोगों के परिजन अभी भी सुरंग से अपनों के सुरक्षित बाहर निकल जाने का इंतजार कर रहे हैं।