सौरभ भारद्वाज ने कानून व्यवस्था को लेकर उपराज्यपाल से मंगा इस्तीफा

सौरभ भारद्वाज ने कानून व्यवस्था को लेकर उपराज्यपाल से मंगा इस्तीफा

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कानून व्यवस्था और आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी के मामले में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के उपराज्यपाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. आम आदमी पार्टी ने एलजी का इस्तीफा मांग लिया है. दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज और विधायक जरनैल सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए उपराज्यपाल पर हमला बोला है.

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आने वाले कुछ सप्ताह में दिल्ली G-20 समिट की मेजबानी करेगी. दुनियाभर के देशों के प्रमुख दिल्ली में आएंगे. ऐसे में प्रगति मैदान में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम होते हैं. ऐसी हाई प्रोफाइल जगह एक अंडरपास में आर्म्ड रॉबरी बताता है कि अपराधियों में दिल्ली पुलिस का कोई डर नहीं है.

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह संभव नहीं है कि हर जगह पुलिस हो, लेकिन यह सुनिश्चित किया जाता है कि जहां पुलिस न हो वहां भी अपराध न हो. आज घटनाएं कैसी हो रही हैं? 10 साल के बच्चे का बलात्कार, ऐसा नहीं है कि LG किसी फ्लैट पर जाकर यौन शोषण रोकें लेकिन पुलिस का डर तो होना चाहिए. लोग किसी को बचाने भी इसीलिए नहीं आ रहे क्योंकि उनका कानून व्यवस्था से भरोसा उठ रहा है.

साथ ही सौरभ भारद्वाज ने कहा कि देश के लिए मेडल जीतने वाली लड़कियां 6 महीने तक धरने पर बैठी रहीं, लेकिन दिल्ली पुलिस ने खुद से एफआईआर दर्ज नहीं की. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एफआईआर होने पर भी आरोपी को मौका दिया गया कि डराकर गवाह को बयान वापस लेने पर मजबूर करें.

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को राजनीतिक षड्यंत्रों में लगाया गया है. उपराज्यपाल आज सवाल इसीलिए नहीं पूछ पाते क्योंकि उन्हें भी राजनीतिक षड्यंत्रों में लगाया गया है. थानों में 35-40 प्रतिशत स्टाफ है. ज्यादातर पुलिस कर्मी वीआईपी अरेंजमेंट के लिए रिजर्व में रहते हैं. वीआईपी अरेंजमेंट के लिए कोई नई एजेंसी बना दीजिए लेकिन दिल्ली वालों के हक की पुलिस वीआईपी अरेंजमेंट में मत रखिए.

मंत्री ने कहा कि उपराज्यपाल ने एक साल में कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. थानों का कभी निरीक्षण नहीं करते हैं. देश में राष्ट्रपति और गवर्नर की कोई जवाबदेही नहीं है, लेकिन उपराज्यपाल की जवाबदेही है. क्योंकि उनके पास पावर है उन्हें जवाब देना चाहिए.