बाढ़ एवं सिचाई विभाग पर भाजपा के आरोपों को सौरभ भारद्वाज ने बताया हास्यास्पद

बाढ़ एवं सिचाई विभाग पर भाजपा के आरोपों को सौरभ भारद्वाज ने बताया हास्यास्पद

दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से भाजपा ने बाढ़ एवं सिचाई विभाग पर आरोप लगाए हैं वह किसी मजाक से कम नहीं हैं, यह पूरी तरह से हास्यास्पद हैं। आश्चर्य की बात यह है कि भाजपा वालों को यह पता नहीं है कि दिल्ली सरकार की पूरी अफसशाही केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त किए गए एलजी साहब चला रहे हैं।

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जबसे मैंने बाढ़ एवं सिचाईं विभाग संभाला है उस दिन से आजतक कोई भी फाइल मेरे पास नहीं भेजी गई है। विभाग से जुड़ी किसी भी तरह की मंजूरी के लिए मुझे फाइल नहीं भेजी गई है, फिर वह प्रशासनिक मंजूरी की फाइल हो या फिर सैद्धांतिक या किसी भुगतान से जुड़ी फाइल।

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जब मैंने पूछा कि ऐसा क्यों हैं कि मेरे पास कोई फाइल नहीं आती है तो प्रधान सचिव आशीष कुंद्रा ने इसका जवाब देने की बजाए इसे वित्त विभाग के प्रधान सचिव आशीष चंद्र वर्मा को भेज दी। दोनों ही सचिवों ने कहा कि उनके पास 50 करोड़ रुपए तक के कार्यों की अनुमति की पावर है। लिहाजा 50 करोड़ रुपए तक की किसी फाइल को मंत्री के पास नहीं भेजा जाएगा। यह चौंकाने वाली बात है लेकिन यही सच है।