कर्मचारी-पेंशनरों को धामी सरकार की सौगात, एक जुलाई से मिलेगा 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता

कर्मचारी-पेंशनरों को धामी सरकार की सौगात, एक जुलाई से मिलेगा 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता
CM Pushkar Singh Dhami (File)

देहरादून:उत्तराखंड सरकार के तीन लाख से अधिक कर्मचारी, पेंशनभोगी व पारिवारिक पेंशनरों को एक जुलाई 2021 से 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। उत्तराखंड विधानसभा मानसून सत्र के तीसरे दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को विधानसभा सत्र के दौरान सदन में कोविड के कारण फ्रीज महंगाई भत्ते को बहाल करते हुए 11 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा की। इस घोषणा के बाद राज्य कर्मचारियों व पेंशनरों को 17 प्रतिशत के स्थान पर 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा।
पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश और हिमाचल समेत कई भाजपा शासित राज्यों ने अपने कर्मचारियों और पेंशनरों को महंगाई भत्ता देने का निर्णय ले लिया था। राज्य कर्मचारी संगठन भी प्रदेश सरकार की ओर टकटकी लगाए हुए थे। मुख्यमंत्री बुधवार को सदन में आए और उन्होंने महंगाई भत्ता देने की घोषणा की।बता दें कि कोविड-19 महामारी से प्रभावित आर्थिक स्थितियों के चलते राज्य सरकार ने प्रदेश के कर्मचारी-पेंशनरों का महंगाई भत्ता फ्रीज कर दिया था। इस कारण कर्मचारियों को एक जनवरी 2020, एक जुलाई 2020 और जनवरी 2021 में दिए जाने वाले महंगाई भत्ते का लाभ नहीं मिल सका था।
तीन लाख से अधिक कर्मचारी-पेंशनरों को मिलेगा लाभ
प्रदेश सरकार के इस निर्णय से राज्य के करीब 1.60 लाख से अधिक कर्मचारियों और 1.50 लाख पेंशनभोगियों व पारिवारिक पेंशनरों को लाभ मिलेगा। इसमें यदि निगम और अन्य सार्वजनिक उपक्रमों के करीब 40 हजार कर्मचारियों को भी शामिल कर लें तो यह संख्या साढ़े तीन लाख हो जाएगी।
152 करोड़ हर महीने खर्च आएगा
राजकीय कर्मचारियों व पेंशनरों को महंगाई भत्ते का भुगतान करने पर राज्य सरकार के खजाने पर हर महीने करीब 152 करोड़ खर्च बढ़ने का अनुमान है।
केंद्र सरकार ने 2020 में डीए फ्रीज कर दिया था। अब केंद्र ने डीए देने का फैसला किया है। इसी क्रम में हमारी सरकार ने भी डीए देने की घोषणा की है। कर्मचारियों को एक जुलाई 2021 से डीए देय होगा। जुलाई व अगस्त का एरियर दिया जाएगा।
- पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री