हरियाणा की अलग राजधानी, अलग हाई-कोर्ट... कोई पार्टी समाधान करना नहीं चाहती, हम सत्ता में आए तो बैठ कर करेंगे हल :अनुराग ढांडा

हरियाणा की अलग राजधानी, अलग हाई-कोर्ट... कोई पार्टी समाधान करना नहीं चाहती, हम सत्ता में आए तो बैठ कर करेंगे हल :अनुराग ढांडा

आम आदमी पार्टी के हरियाणा के दिग्गज नेता व   अनुराग ढांडा ने media से एक्सक्लुसिव बातचीत में कहा कि एस वाई एल,हरियाणा की अलग राजधानी, अलग हाई-कोर्ट 57 साल से कोई पार्टी  समाधान करना ही नहीं चाहती थी,हम सत्ता में आए तो बैठ कर हल करेंगे।हरियाणा सरकार बताए कि जो पानी हरियाणा में है उसका डिस्ट्रिब्यूशन सही से क्यों नहीं करती।यदि लक्ष्य अरविन्द केजरीवाल को गिरफ्तार करके लोकसभा चुनाव में प्रचार से रोकना है तो ये राजनीतिक लड़ाई हो जाती है।उन्होंने कहा कि विधानसभा की सभी सीटों पर अकेले और मजबूती से चुनाव लड़ेगी और हरियाणा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।पता नहीं कांग्रेस कितनी सक्षम है। 2014 और 2019 में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया था, हुड्डा पिता पुत्र दोनों हार गए थे। प्रस्तुत है उनसे हुई एक्सक्लुसिव बातचीत के प्रमुख अंश:

जींद में 28 जनवरी को महासभा होने जा रही है और हरियाणा में पहली बार ऐसी बदलाव महासभा होने जा रही है। जो हरियाणा के इतिहास में कभी नहीं हुई। हरियाणा के प्रत्येक गांव से लोग जींद में पहुंचेंगे। मिनी हरियाणा जींद में इकट्ठा होगा। हरियाणा का युवा बदलाव मांग रहा है। इस बदलाव महासभा को संबोधित करने के लिए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आ रहे हैं। जींद हरियाणा का दिल है जो बात वहां से उठेगी वह हरियाणा के हर गांव तक पहुंचेगी।

आम आदमी पार्टी की पहली प्राथमिकता युवाओं के लिए रोजगार है, क्योंकि यदि युवाओं के पास रोजगार नहीं होगा तो वो अपना भविष्य कैसे बनाएंगे। रोजगार नहीं होने से युवा नशे और अपराध के रास्ते पर जा रहे हैं। इसके अलावा बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य आम आदमी की बेसिक जरूरतें हैं और किसानों की बात करना ये सब सुनिश्चित करना आम आदमी पार्टी की प्राथमिकता में रहता है। जो हरियाणा में आम आदमी के मुद्दे हैं वही आम आदमी पार्टी के मुद्दे हैं।