हरियाणा के रेवाड़ी में भीषण सड़क हादसाः पंक्चर होने पर खड़ी इनोवा में SUV car ने मारी जोरदार टक्कर, 6 की दर्दनाक मौत

हरियाणा के रेवाड़ी में भीषण सड़क हादसाः पंक्चर होने पर खड़ी इनोवा में SUV car ने मारी जोरदार टक्कर, 6 की दर्दनाक मौत

 हरियाणा के रेवाड़ी धारूहेड़ा मार्ग पर मसानी गांव के बस स्टैंड के पास एक सड़क हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 7 लोग घायल गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। घायलों को शहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उन सभी का इलाज चल रहा है। 6 लोगों की देर रात ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही धारूहेड़ा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक इनोवा कार का पंचर हो गई थी। इसके बाद मसानी बस स्टैंड पर ड्राइवर सड़क किनारे खड़े होकर टायर बदल रहा था। इस दौरान इनोवा कार में सवार लोग कार के पास ही खड़े थे। इसी दौरान रेवाड़ी की तरफ से आ रही एक एक्सयूवी कार ने जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर लगने के बाद कार ने सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंद दिया। जिसके चलते मौके पर चीख पुकार मच गई। ऐसे में आसपास के लोगों ने फौरन उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा कि सभी मृतक उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद-दिल्ली बॉर्डर पर एक ही सोसाइटी के रहने वाले थे। मरने वालों में चार महिलाएं और एक युवक शामिल है। बताया जा रहा है कि इनोवा कार में सवार सभी श्रद्धालु खाटू श्याम जी से दर्शन कर वापस अपने घर जा रही थे।गाजियाबाद की अजनारा ग्रीन सोसाइटी के रहने वाले कुछ लोग खाटू श्याम जी के दर्शन करने के लिए गए थे. महिलाओं ने दिल्ली से ही एक इनोवा कार बुक की थी. वापसी के दौरान हरियाणा के रेवाड़ी जिले में मसानी गांव के पास टायर बदलने के दौरान हादसा हो गया।

धारूहेड़ा थाना से जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया “रविवार (10 मार्च) देर रात करीब 11:30 बजे एक इनोवा कार का गांव मसानी के पास सड़क हादसा हो गया। मौके पर पहुंचे तो 6 लोगों की मौत हो चुकी थी।एक्सयूवी कार से यह सड़क हादसा हुआ है. एक्सयूवी में सवार सभी लोग घायल हो गए. आज पोस्टमार्टम कराने के बाद शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।