सड़क निर्माण की मांग को लेकर मंत्री से मिले ग्रामीण

सड़क निर्माण की मांग को लेकर मंत्री से मिले ग्रामीण
सड़क निर्माण की मांग को लेकर मंत्री से मिले ग्रामीण

थराली (मोहन गिरि): चमोली जिले के देवाल विकासखण्ड के अंतर्गत सोड़िग से देवसारी जूनियर हाईस्कूल तक मोटर सड़क के नव निर्माण की मांग को लेकर देवसारी गांव  के एक शिष्टमंडल ने लोक निर्माण विभाग के मंत्री सतपाल महाराज एवं  ग्रामीण निर्माण मंत्री विशन सिंह चुफाल से भेंट कर उन्हें ज्ञापन सौंपे।जिस पर मंत्रियों ने प्रमुख सचिव लोनिवि उत्तराखंड को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
                  सीमांत जनपद चमोली के  विकासखंड देवाल के ग्वालदम-नंदकेशरी मोटर मार्ग  के किमी 17 से ग्राम पंचायत सरकोट के सोड़िग से होते हुए सोड़िग लग्गा त्रिकोट- जूनियर हाईस्कूल देवसारी तक 4.50 किमी मोटर सड़क  की स्वीकृति एवं नव निर्माण की मांग को लेकर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी हरेंद्र बिष्ट,  कुंदन सिंह कठैत, वरिष्ठ पत्रकार महिपाल गुसाईं, सामाजिक कार्यकर्ता गजेंद्र सिंह बिष्ट,मदन परिहार आदि ने प्रदेश के लोक निर्माण  मंत्री सतपाल महाराज एवं ग्रामीण निर्माण मंत्री विशन सिंह चुफाल से उनके आवासों में भेंट कर उन्हें सड़क स्वीकृति एवं निर्माण करने के संबंध में ज्ञापन सौंपे।जिस पर  दोनों ही मंत्रियों ने प्रमुख सचिव लोनिवि को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।इस सड़क की स्वीकृति एवं निर्माण के संबंध में देवाल के ब्लाक प्रमुख दर्शन दानू ने भी लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज से वार्ता कर इसके निर्माण की मांग की हैं।