पंजाब की 4 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान, 23 नवंबर को होगी काउटिंग, विधायकों के सांसद बनने के कारण खाली हुई थी सीटें

पंजाब की 4 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान, 23 नवंबर को होगी काउटिंग,  विधायकों के सांसद बनने के कारण खाली हुई थी सीटें

पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है। केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा के लिए आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की इसी दौरान पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव की घोषणा की गई। 13 नवंबर को पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। 23 नवंबर को इनके नतीजे आएंगे।

पंजाब में चार विधानसभा सीटों बरनाला, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल और गिद्दड़बाहा में उपचुनाव होने जा रहा है। आपको बता दें कि इन चारों पर विधानसभा उपचुनाव की नौबत इसलिए आई क्योंकि इन चारों सीटों के विधायक आम लोकसभा चुनावों में सांसद बनकर संसद पहुंच चुके हैं। जिनमें बरनाला से विधायक गुरमीत सिंह अब संगरूर के सांसद हैं, गिद्दड़बाहा से पूर्व विधायक अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग लुधियाना से सांसद हैं, चब्बेवाल के विधायक रहे राजकुमार चब्बेवाल होशियारपुर से सांसद हैं। जबकि डेरा बाबा नानक से विधायक रहे सुखजिंदर सिंह रंधावा गुरदासपुर से सांसद बन गए हैं।

विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए प्रभारी और सह प्रभारियों की नियुक्ति लगभग सभी पार्टियों ने कर दिए हैं। लगातार चर्चाओं का दौर जारी है। बात शिरोमणि अकाली दल की करें तो अकाली दल ने कोर कमेटी की मीटिंग दो दिन पहले ही की है। इसी तरह कांग्रेस भी उपचुनाव को लेकर रणनीति बना रही है। वहीं बीजेपी भी अपनी तैयारियां कर रही है। वहीं सत्ताधारी पार्टी आम आदमी पार्टी क्षेत्र में विकास कार्य करवा रही है।

बहरहाल अब जब उपचुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो चुका है तो इसके बाद अब इन विधानसभा क्षेत्रों में राजनीतिक हलचल और ज्यादा बढ़ जाएगी।