पाकिस्तान को लेकर आखिर कई देश क्यों दे रहे हैं चेतावनी

पाकिस्तान को लेकर आखिर कई देश क्यों दे रहे हैं चेतावनी

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में सुरक्षा अलर्ट घोषित होने के बाद सऊदी अरब ने अपने देश के नागरिकों को पाकिस्तान में सावधान रहने की चेतावनी दी है। पाकिस्तान में आतंकवादी हमले लगातार होते आ रहे हैं। अब पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में आतंकवादी हमले की सूचना है। इसी को लेकर सऊदी अरब से पहले अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया चेतावनी जारी कर चुके हैं।

सऊदी अरब में पाकिस्तान में स्थित अपने दूतावास से यह चेतावनी जारी की है चेतावनी जारी करते हुए सऊदी अरब ने ट्विटर पर लिखा कि "इस्लामिक गणराज्य पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में अधिकारियों ने सुरक्षा अलर्ट को उच्चतम स्तर तक बढ़ा दिया है. इसलिए सऊदी अरब का दूतावास यहां रहने वाले और आने वाले सभी नागरिकों को सावधानी बरतने और जरूरत न हो तो बाहर नहीं जाने की सलाह देता है."

दरअसल अमेरिका और ब्रिटेन ने पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में स्थित मैरियट होटल में अमेरिकी नागरिकों पर हमले की चेतावनी दी है। अमेरिका का कहना है कि कुछ आतंकवादी मेरिट होटल में अमेरिकी नागरिकों पर आतंकवादी हमला कर सकते हैं।