बिहार के बोधगया में होटल में ठहरे 11 विदेशी पाए गए कोरोना पॉजिटिव

बिहार के बोधगया में होटल में ठहरे 11 विदेशी पाए गए कोरोना पॉजिटिव

चीन में जिस तरह से कोविड-19 की भयावह स्थिति है। उसको लेकर भारत सरकार अलर्ट में है। सरकार प्रयास कर रही है कि देश में पिछले वर्ष की तरह कोविड-19 ना फैले। इसके लिए सरकार तरह-तरह के प्रयास कर रही है परंतु बिहार के बोधगया में बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा के टीचिंग कार्यक्रम में पहुंचे 11 विदेशी सैलानी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से एक इंग्लैंड का जबकि 10 यात्री उत्तर पूर्व के देशों से थे। जिसके बाद बोधगया में कोविड-19 जारी कर दिया गया है। इन सभी सैलानियों को होटल में ही आइसोलेट कर दिया गया है।

बता दें कि केंद्र सरकार के दिशा निर्देश के बाद चेन्नई, मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, इंदौर, पुणे, अहमदाबाद, आज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर कोविड-19 की टेस्टिंग शुरू कर दी गई है। विशेष रूप से पूर्वी और उत्तर पूर्वी एशियाई देशों जैसे बैंकॉक, थाईलैंड, जापान, साउथ कोरिया जैसे देशों से आने वाले यात्रियों की चेकिंग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया ने कोविड-19 की स्थिति को लेकर सभी राज्यों को चेतावनी जारी की है।