प्रेमिका से झगड़ा करने के बाद रिक्शा चालक ने लगाई फांसी
आपने कई खबरें पढ़ी होंगी जब प्रेम में लड़ाई झगड़ा करने के बाद लोग मौत को गले लगा लेते हैं। ऐसी ही एक घटना प्रयागराज में देखने को मिली। जब प्रयागराज के राजरूपपुर में रहने वाले एक रिक्शा चालक टिंकू(28) ने कांशी राम कॉलोनी में रहने वाली अपनी प्रेमिका से झगड़ा करने के बाद धुस्सा के जंगलों में खुद को फांसी लगाकर मौत के घाट उतार दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह साफ हो गया कि उसने स्वयं ही अपनी जान दी थी। उसके पिता रामबाबू गैस एजेंसी में काम करते हैं। वह जयरामपुर पटपर का रहने वाला था।
टिंकू कुछ दिनों पहले अपनी प्रेमिका के साथ कांशी राम कॉलोनी में रहता था। महिला अपने पति से अलग होकर टिंकू के साथ रहने लगी थी। महिला का कहना है कि टिंकू काफी शराब पीने का आदी था और वह आए दिन उससे लड़ाई झगड़ा किया करता था। मौत वाली रात भी उसने उसे मारा पीटा और फिर गुस्से में रात को 8:00 बजे घर से निकल गया और फिर वापस नहीं आया।