अरविंद केजरीवाल को लेकर पूर्व AAP नेता ने ऐसी क्या कर दी मांग, भड़क गए जज साहब, लगा दी क्लास

अरविंद केजरीवाल को लेकर पूर्व AAP नेता ने ऐसी क्या कर दी मांग, भड़क गए जज साहब, लगा दी क्लास

अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाने को लेकर दायर याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट की कड़ी फटकार लगाई है. कोर्ट ने आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व विधायक संदीप कुमार की इस याचिका को ट्रांसफर तो कर दिया, लेकिन साथ ही कहा कि ‘ये पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन (PIL) न होकर ‘पब्लिसिटी इंटरेस्ट लिटिगेशन’ है’. कोर्ट ने इसके साथ ही याचिकाकर्ता को कड़ी फटकार लगाते हुए याचिका को लोकप्रियता हासिल करने के उद्देश्य से लगायी गई याचिका बताया और कहा, ‘आप पर भारी जुर्माना लगना चाहिए.’

बता दें कि आम आदमी पार्टी (AAP) के पूर्व विधायक संदीप कुमार ने पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल को उनकी गिरफ्तारी के बाद राष्ट्रीय राजधानी के मुख्यमंत्री पद से हटाने का अनुरोध करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया था. याचिका में कुमार ने कहा है कि दिल्ली के लिए अब रद्द की गई आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने केजरीवाल को गिरफ्तार किया है और वह संविधान के तहत मुख्यमंत्री के कार्यों को करने में ‘अक्षमता’ महसूस कर रहे हैं.

अरविंद केजरीवाल को सीएम पद से हटाने की मांग पर क्या दी गई दलील
याचिका में कहा गया है कि आप नेता की ‘अनुपलब्धता’ संवैधानिक तंत्र को जटिल बनाती है और वह संविधान के निर्देश के अनुसार जेल से कभी भी मुख्यमंत्री के रूप में कार्य नहीं कर सकते हैं. याचिका में कहा गया, ‘संविधान का अनुच्छेद 239एए(4) उपराज्यपाल को उनके उन कार्यों को करने में सहायता और सलाह देने के लिए मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मंत्रिपरिषद का प्रावधान करता है जिनके संबंध में विधानसभा के पास कानून बनाने की शक्ति है. उपराज्यपाल को सहायता और सलाह व्यावहारिक रूप से तब तक संभव नहीं है जब तक मुख्यमंत्री संविधान के तहत अपनी सहायता और सलाह देने के लिए स्वतंत्र व्यक्ति उपलब्ध न हो.’