बीजेपी के युवा तुर्क पुष्कर सिंह धामी को कमान सौंपने से नाराज हैं कुछ 'बुजुर्ग' !

बीजेपी के युवा तुर्क पुष्कर सिंह धामी को कमान सौंपने से नाराज  हैं कुछ 'बुजुर्ग' !
बीजेपी के युवा तुर्क पुष्कर सिंह धामी को कमान सौंपने से नाराज हैं कुछ 'बुजुर्ग' !

देहरादून: भाजपा सरकार में नेतृत्व परिवर्तन के बीच कुछ नाराजगी के सुर भी उभरते दिखाई दे रहे हैं। युवा और दूसरी बार के विधायक पुष्कर सिंह धामी को विधायक दल का नेता चुने जाने के फैसले से पार्टी के कुछ वरिष्ठ विधायक नाराज बताए जा रहे हैं। इनमें से कुछ कुछ पिछली तीरथ व त्रिवेंद्र सरकार में मंत्री व विधायक हैं। इनमें से अधिकांश वे बड़े नेता हैं जो कांग्रेस की लुटिया डुबो के भाजपा में आए थे और लगातार मंत्री रहे हैं। जबकि कुछ भाजपा के ही बरिष्ठ विधायक भी हैं जो खुद को सीएम पद का दावेदार मानते हैं। बताया जा रहा है कि इन " सीनियरों" को मोदी-शाह सहित भाजपा नेतृत्व के पसंदीदा युवा तुर्क के साथ काम करने में असहजता महसूस हो रही है। खबर यह भी है कि इनमें से कुछ दिल्ली दरबार में फरियाद लगाने गए हैं। बता दें कि उपचुनाव को लेकर संवैधानिक अड़चन को देखते हुए भाजपा नेतृत्व ने तीन दिन पहले मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की विदाई तय कर दी थी। तीरथ सिंह रावत के इस्तीफे के बाद शनिवार को केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में हुई विधायक दल की बैठक में जब पुष्कर सिंह धामी के नाम पर मुहर लगी तो कुछ वरिष्ठ विधायकों और पूर्व मंत्रियों में नाराजगी के भाव देखे गए। दरअसल इन दिग्गजों में से कुछ के नाम दो बार हुए नेतृत्व परिवर्तन के समय मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदारों के रूप में मीडिया में उछाले जाते रहे हैं।
चर्चा है कि ये लोग भाजपा नेतृत्व के स्तर से स्वयं को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। इसके अलावा कुछ अन्य विधायकों को भी धामी के नेता चुने जाने का फैसला रास नहीं आया है। शोसल मीडिया में शनिवार देर रात यह चर्चा काफी तेजी से चली कि कुछ विधायकों ने अलग बैठक भी की, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई। चर्चा इस बात की भी रही कि शपथ ग्रहण के दौरान ये लोग अपनी नाराजगी भी जाहिर कर सकते हैं।  अब चूंकि बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने प्रदेश में एक लंबी पारी खेलने में सक्षम और युवा पीढी के नेता को कमान सौंपी है तो लंबे समय से राजनीति में सक्रिय महत्वकांक्षी नेताओं को यह शायद सहन नहीं हो रहा है। चूंकि यह भाजपा है ऐसे में असंतुष्टों के सामने खुद ही संतुष्ट होने के अलावा कोई दूसरा रास्ता है नहीं इसलिए देर सवेर नाराजगी खुद ही दूर करनी पड़ेगी। वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि भाजपा एक अनुशासित पार्टी है और कहीं भी किसी प्रकार की नाराजगी का भाव नहीं है। सभी विधायक एकजुट हैं। युवा मुख्यमंत्री मिला है। सभी उनके नेतृत्व में 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और भाजपा फिर से सरकार बनाएगी।