भारी बारिश से प्रचंड वेग में आया कैंपटी फॉल, समय रहते पुलिस ने हटाया पर्यटकों को, देखें वीडियो

भारी बारिश से प्रचंड वेग में आया कैंपटी फॉल, समय रहते पुलिस ने हटाया पर्यटकों को, देखें वीडियो

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी की कल्पना बगैर कैम्पटी फॉल के हो ही नहीं सकती। मसूरी की पहचान कैम्पटी फॉल इन दिनों अपने पूरे उफान पर है। पहाड़ों में अचानक तेज बारिश होने पर इसका प्रवाह प्रचंड हो जाता है, आज भी अचानक तेज बारिश के बाद इसका जलस्तर बढ़ गया। इससे यहां आए पर्यटकों में अफरा-तफरी मच गई। बहरहाल पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए सभी को केंपटी फॉल से बाहर निकाला। वहीं आसपास के क्षेत्र को भी खाली कराया गया। केंपटी क्षेत्र के पुलिस इंचार्ज नवीन जुराल ने बताया कि शनिवार को तेज बारिश होने के बाद केंपटी फॉल का जलस्तर अचानक बढ़ गया जिससे केंपटी फॉल में नहा रहे लोगों को एकाएक वहां से निकाला गया और आसपास के क्षेत्र को खाली कराया गया।उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से केंपटी फॉल में किसी को भीं जाने नही दिया जा रहा है और ऐसे में जब तक जलस्तर पुराने स्वरूप में नहीं आ जाता है तब तक कैम्पटी फाल में सभी के लिए प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा कि तेज बारिश के बाद केंपटी फॉल का जलस्तर बढ़ने को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरीके से मुस्तैद हैं। इसके अलावा चेतावनी हूटर की व्यवस्था भी की गई है।