केदारनाथ धाम में उतरेंगे चिनूक हैलीकॉप्टर, हैलीपैड विस्तार कैबिनेट ने दी मंजूरी

केदारनाथ धाम में उतरेंगे चिनूक हैलीकॉप्टर, हैलीपैड विस्तार कैबिनेट ने दी मंजूरी
Demo Pic

देहरादून: बाबा केदारनाथ धाम के हैलीपैड का विस्तार कर उसे चिनकू हैलीकाप्टर की लैंडिंग के लायक बनाया जाएगा। हेलीपैड का विस्तारीकरण कर 100 गुणा 50 मीटर का किया जाएगा।वर्तमान में केदारनाथ में 60 गुणा 40 मीटर का हेलीपैड है। शुक्रवार को त्रिवेन्द्र कैबिनेट की मीटिंग में इस प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूरी दी गई है। विस्तारीकरण के लिए गढ़वाल मंडल पर्यटन विकास निगम के अधीन कुछ भवनों को तोड़ा जाएगा। चिनकू हैलीकाप्टर से केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य के लिए भारी मशीनरी पहुंचाने में आसानी होगी। इस हैलीपैड के विस्तार का काम लोक निर्माण विभाग के माध्यम से किया जाएगा। केदारनाथ धाम में वर्ष 2013 में आई आपदा के बाद पुनर्निर्माण कार्यों के लिए सेना के एमआई-26 हैलीकाप्टर से भारी मशीनरी पहुंचाई गई थी। ये मशीनें अब काफी पुरानी हो चुकी है।
पुनर्निर्माण कार्य में इस्तेमाल होने वाली नई मशीनरी खरीद कर गौचर हवाई अड्डे पर रखी है। इन मशीनों का भार अधिक होने के कारण चिनकू हैलीकाप्टर से उन्हें केदारनाथ धाम पहुंचाया जा सकता है।रक्षा मंत्रालय और सेना की ओर से चिनकू हैलीकाप्टर की लैडिंग के लिए हेलीपैड का विस्तारीकरण करने को कहा था। अब प्रदेश सरकार ने इसकी अनुमति दे दी है। लोक निर्माण विभाग के माध्यम से हेलीपैड का विस्तार किया जाएगा। इस पर होने वाले व्यय का भुगतान केदारनाथ विकास प्राधिकरण के माध्यम से किया जाएगा।