बिग ब्रेकिंग :18 वर्ष से अधिक के लोगों का टीकाकरण, सीएम तीरथ की बड़ी घोषणा

बिग ब्रेकिंग :18 वर्ष से अधिक के लोगों का टीकाकरण, सीएम तीरथ की बड़ी घोषणा
18 वर्ष से अधिक के लोगों का टीकाकरण, सीएम तीरथ की बड़ी घोषणा

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की घोषणा के अनुसार 18 से 45 आयु वर्ग के तमाम युवाओं को सरकार टीकाकरण करेगी और यह तमाम टीके सरकार के द्वारा मुफ्त लगाए जाएंगे। सीएम ने कहा कि राज्य सरकार इसका पूरा खर्च उठाएगी। मई माह के प्रथम सप्ताह से प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगना शुरू हो जाएगा। इस दौरान उत्तराखंड के 50 लाख लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। इसमें 400 करोड का खर्चा संभावित है। सीएम ने कहा दवाइयों से संबंधित किसी भी तरीके की कालाबाजारी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।