घटिया डामर प्रकरण पर सीएम तीरथ ने लिया कड़ा एक्शन, एई और जेई सस्पेंड

घटिया डामर प्रकरण पर सीएम तीरथ ने लिया कड़ा एक्शन, एई और जेई सस्पेंड
घटिया डामर प्रकरण पर सीएम तीरथ ने लिया कड़ा एक्शन, एई और जेई सस्पेंड

देहरादून: उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस पर अमल करते हुए भ्रष्टाचारियों पर सख्त वार किया है। मुख्यमंत्री ने दुगड्डा - रतुआधाब मार्ग पर सड़क निर्माण में हुए घटिया गुणवत्ता वाले कार्यों को संज्ञान में लेते हुए लोक निर्माण प्रांतीय खंड, दुगड्डा के जिम्मेदार अधिकारियों एई अजीत सिंह व जेई अनिल कुमार को सस्पेंड कर दिया। सीएम ने लोनिवि के एक आलाधिकारी को भी फटकार लगाई है। मामला दुगड्डा-रथुवा ढाब सड़क मार्ग से जुड़ा है।। मुख्यमंत्री ने यह संदेश दिया कि यदि किसी भी विभाग में कार्यों की गुणवत्ता को लेकर यदि समझौता हुआ तो संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों पर त्वरित रूप से शासकीय कार्यवाही की जाएगी। डंकाराम ने इस पर कल खबर भी प्रकाशित की थी। दरअसल रथुवाढाब- रिखणीखाल सड़क जो आगे चलकर रिखणीखाल व धुमाकोट को जोड़ती है। वहां मात्र 5 दिन पहले किया गया डामर हाथ से ही उखड़ जा रहा था। वीडियो में भी आप इसे देख सकते हैं। खबर के वायरल होने के बाद अब इस पर सीएम तीरथ ने कड़ी कार्रवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। देखें सड़क का वीडियो