'ओहो रेडियो उत्तराखंड, मेरे हिल की धडक़न' नाम से नया रेडियो स्टेशन लाने जा रहे आरजे काव्य

'ओहो रेडियो उत्तराखंड, मेरे हिल की धडक़न' नाम से नया रेडियो स्टेशन लाने जा रहे आरजे काव्य
'ओहो रेडियो उत्तराखंड, मेरे हिल की धडक़न' नाम से नया रेडियो स्टेशन लाने जा रहे आरजे काव्य

24 घंटे चलने वाले रेडियो कार्यक्रम में देहरादून और नैनीताल के लिए तीन-तीन और अन्य जिलों के लिए एक-एक घंटे का एपीसोड होगा
हल्द्वानी।  उत्तराखंड में जल्द एक नई तरह का रेडियो शुरू होने वाला है। 'उत्तर का पुत्तर' और 'एक पहाड़ी ऐसा भी' नाम से मशहूर होने वाले आरजे काव्य इसकी शुरुआत करेंगे। जिसमें पहाड़ के हर जिले की गूंज सुनाई देगी। 24 घंटे चलने वाले रेडियो कार्यक्रम में देहरादून और नैनीताल के लिए तीन-तीन और अन्य जिलों के लिए एक-एक घंटे का एपीसोड होगा। मूल रूप से बागेश्वर के रहने वाले बागेश्वर के रहने वाले कवींद्र सिंह मेहता पिछले 12 साल से रेडियो जाकी के तौर पर काम कर रहे हैं। दिल्ली, कानपुर, कोलकात्ता, कानपुर, जोधपुर में संघर्ष करने के बाद तीन साल पहले वह देहरादून पहुंचे। दून में बतौर रेडियो जाकी बहुत कम समय में आरजे काव्य ने अपनी एक अलग पहचान बना ली। पहाड़ की कई प्रतिभाओं जिनमें लोकगायक, खिलाड़ी, संस्कृति प्रेमियों को हाइलाइट कर लोगों से रूबरू करवाने के साथ श्रोताओं का भी मनोरंजन किया। हाल में काव्य ने पुराने रेडयिो स्टेशन को अलविदा कह दिया। और अब जल्द उनका 'ओहो रेडियो उत्तराखंड, मेरे हिल की धडक़न' नाम से नया रेडियो स्टेशन लाने जा रहे हैं। जिसके में काव्य के अलावा और भी नए रेडियो जाकी की आवाज दर्शकों और श्रोताओं को सुनने के लिए मिलेगी।
फिर करूंगा पहाड़ की बात-बातचीत में आरजे काव्य ने बताया कि पुराना शो छूटने के बाद लोग उनसे पूछ रहे थे कि अब दोबारा पहाड़ की बात कब होगी। जिसके बाद से वह नए प्रोजेक्ट पर लगे हुए थे। काव्य के मुताबिक प्रदेश के लोगों ने उन्हें नाम व सम्मान दोनों दिया। इसलिए जल्द वह दोबारा पहाड़ के लोगों से पहाड़ की बात करेंगे।