उत्तराखंड में नए जिलों के गठन पर क्या बोले सीएम त्रिवेंद्र?

उत्तराखंड में नए जिलों के गठन पर क्या बोले सीएम त्रिवेंद्र?
उत्तराखंड में नए जिलों के गठन पर क्या बोले सीएम त्रिवेंद्र?

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश में जिलों के निर्माण को लेकर बड़ा बयान दिया है। सीएम रावत ने कहा कि फिलहाल उत्तराखंड में नये जिले नहीं बनेंगे। अल्मोड़ा में रानीखेत के हैड़ाखान मंदिर के दर्शन करने के बाद सीएम सड़क मार्ग से द्वाराहाट पहुंचेजहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएम का भव्य स्वागत किया। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राज्य में नये जिलों को बनाने की कोई योजना अभी नहीं है। सरकार का मकसद राज्य में विकास करना है। उन्होंने कहा कि जनता की समस्या को जानने के लिए ही मैं कभी सड़क मार्ग तो कभी पैदल चला जाता हूं। सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि जिला विकास प्राधिकरण स्थगित करने की घोषणा अल्मोड़ा से कर दी थी, लेकिन कुछ तकनीकी दिक्कतों के कारण समय लग रहा है। लेकिन इसका जल्दी ही कोई न कोई समाधान निकाल लिया जाएगा, जिससे राज्य की जनता को परेशानी ना हो।