रेणी आपदा प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर पहुंचे सीएम त्रिवेन्द्र

रेणी आपदा प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर पहुंचे सीएम त्रिवेन्द्र
रेणी आपदा प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर पहुंचे सीएम त्रिवेन्द्र

देहरादून:आपदा प्रभावित क्षेत्र का एरियल सर्वे करने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ग्लेशियर आपदा प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर पहुंचे हैं। इससे पहले उन्होंने जोशीमठ के ITBP अस्पताल में रेस्क्यू ऑपरेशन में बचाए गए लोगों से मुलाकात की। वहीं सरकार चमोली जिले में आई आपदा में लापता व्यक्तियों के स्वजनों को आर्थिक मदद देने के लिए जल्द ही मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) तैयार करेगी। यह एसओपी केदारनाथ आपदा में लापता व्यक्तियों की तर्ज पर ही बनाई जाएगी। इसके अलावा प्रदेश में आपदा की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों का समय-समय पर सर्वे कराया जाएगा और इनके आसपास एसडीआरएफ भी तैनात की जाएगी। Uttarakhand Chamoli Glacier Burst
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को सचिवालय में शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आपदा राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के सभी संवेदनशील स्थानों को चिह्नित कर एसडीआरएफ तैनात करने के निर्देश दिए, ताकि जरूरत पड़ने पर प्रभावित इलाकों में बचाव और राहत कार्य शुरू किए जा सकें।इस दौरान मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने बताया कि लापता व्यक्तियों के स्वजनों को भी आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जा सके, इसके लिए एसओपी में जारी की जाएगी। दरअसल, लापता व्यक्ति का सात साल तक पता न चलने पर उसे मृत मान लिया जाता है। इसके बाद ही उसके स्वजनों को मुआवजा आदि मिलता है।