उत्तराखंड में बन रही है बारिश और बर्फबारी की संभावना

उत्तराखंड में बन रही है बारिश और बर्फबारी की संभावना
उत्तराखंड में बन रही है बारिश और बर्फबारी की संभावना

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना हुआ है। हालांकि, अगले दो दिन पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाये रह सकते हैं। मौसम विभाग के अनुसार चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। इन दिनों में प्रदेश में मौसम साफ है। बीते गुरुवार को हुई बारिश और बर्फबारी के बाद से सर्द हवाओं से अभी ठिठुरन का एहसास हो रहा है। वहीं, पहाड़ों में पाला मुश्किलें बढ़ा रहा है।Uttarakhand Weather Update  सड़कों पर जमी बर्फ के कारण आवाजाही भी खतरनाक हो गई है। जबकि, मैदानी इलाकों में चटख धूप से पारे में इजाफा हो रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, फिलहाल मैदानों में मौसम सामान्य रहेगा। कोहरा दिक्कतें बढ़ा सकता है। पहाड़ों में मंगलवार और बुधवार को आंशिक रूप से बादल छाये रह सकते हैं। जबकि, कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। प्रदेश के ज्यादातर शहरों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक पहुंच गया है।