Ujjwala 2.0 की लांचिंग पर बोले सीएम योगी- बदल रहा बुंदेलखंड

Ujjwala 2.0 की लांचिंग पर बोले सीएम योगी- बदल रहा बुंदेलखंड
Ujjwala 2.0 की लांचिंग पर बोले सीएम योगी- बदल रहा बुंदेलखंड

महोबा। बुंदेलखंड बदल रहा है। प्रदेश नारी गरिमा और सुरक्षा में अव्वल है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे बुंदेलों को नई रफ्तार देगा, जबकि डिफेंस कारिडोर सूबे का माहौल बदलने संग रोजगार मुहैया कराएंगे। वीर भूमि महोबा की कई सिंचाई परियोजनाएं अंतिम चरण में हैं। जल जीवन मिशन से पेयजल संकट जल्द ही खत्म होगा। यह बातें मंगलवार को महोबा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उज्ज्वला-2.0 योजना शुभारंभ के मौके पर कहीं। 

पीएम माेदी का सीएम ने जताया आभार: सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश को विशेष रूप से मार्गदर्शन देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत है। आज वीरभूमि महोबा से बुंदेलखंड की बदलती तस्वीर पूरा देश देख रहा है। झांसी में तीन हजार एकड़ जमीन की प्रक्रिया तेज है, जबकि चित्रकूट में डेढ़ सौ एकड़ जमीन ली जा चुकी है। कानपुर अलीगढ़ व आगरा में भी तेजी से काम को रहा है। वर्षों से पानी के लिए अभिशप्त बुंदेलखंड में प्रधानमंत्री ने हर घर जल योजना से नया कीर्तिमान गढ़ा है। जल्द सबको शुद्ध पानी घर-घर मिलेगा। सिंचाई के लिए महोबा की अर्जुन सहायक, बंडई समेत अन्य परियोजनाओं का काम अंतिम चरण में है। पाइप पेयजल योजना का 40 फीसद काम हो गया है। बुंदेलखंड के चित्रकूट, ललितपुर को एयरपोर्ट की सौगात मिली है।