नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश की तबियत बिगड़ी, ऋषिकेश एम्स में भर्ती

नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश की तबियत बिगड़ी, ऋषिकेश एम्स  में भर्ती
नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश की तबियत बिगड़ी, ऋषिकेश एम्स में भर्ती

देहरादून: कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें उपचार हेतु अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश लाया गया। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। रविवार को श्रीनगर गढ़वाल में कांग्रेस की जन आक्रोश रैली थी। जिसमें नेता प्रतिपक्ष भी शामिल हुई। रैली के बाद उनकी जब तबीयत खराब हुई तो देवप्रयाग के निकट भरपूर में स्थित एनएचपीसी गेस्ट हाउस में आराम करने को पहुंचाया गया। सीएचसी बागी से एंबुलेंस समेत पहुंची डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य का परीक्षण किया। टीम मुखिया डॉ. नूतनचन्द्र पांडे ने बताया कि इंदिरा हृदयेश की डिहाइड्रेशन के चलते तबीयत बिगड़ी है। उनका बीपी सामान्य है, शुगर थोड़ा बढ़ा है। वह शुगर की नियमित दवा लेती हैं। डॉक्टरों की टीम ने सभी टेस्ट करवाने की सलाह दी। जिसके चलते उन्हें एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, एसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला  संजय पालीवाल, देवप्रयाग जिलाध्यक्ष हिमांशु बिजल्वाण रात्रि करीब 8:45 बजे नेता प्रतिपक्ष को लेकर एम्स ऋषिकेश पहुंचे। 
कांग्रेस नेता एम्स में उन्हें इमरजेंसी में लाया गया। हालांकि नेता प्रतिपक्ष वाहन से उतरकर स्वयं ही पैदल एम्स के भीतर गर्ईं। इमरजेंसी के भीतर आवश्यक परीक्षण करने के बाद उन्हें रेड जोन में भेज दिया गया। इस बीच एम्स के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. रोहित वालिया वहां पहुंच गए थे। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि हृदय रोग विभाग के चिकित्सकों ने नेता प्रतिपक्ष को भर्ती होनेे की सलाह दी है। एम्स प्रशासन की ओर से उन्हें भर्ती करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि डॉ. इंदिरा का रक्तचाप और शुगर लेवल सामान्य हो गया है। ङ्क्षकतु कार्डियोलॉजिस्ट के हृदय संबंधी जांच की जरूरत महसूस करने के बाद भर्ती की सलाह दी गई।