हरिद्वार: पत्नी की मौत के मामले में कांग्रेस नेता का बेटा गिरफ्तार

हरिद्वार: पत्नी की मौत के मामले में कांग्रेस नेता का बेटा गिरफ्तार
हरिद्वार: पत्नी की मौत के मामले में कांग्रेस नेता का बेटा गिरफ्तार

हरिद्वार: महिला कांग्रेस नेता की  बहू की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में उनके बेटा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया। वहीं, पुलिस अब मुकदमे में नामजद पूनम भगत सहित अन्य आरोपितों की तलाश में जुट गई है। धरपकड़ के लिए तीन पुलिस टीमें बनाई गई हैं। वहीं, तनाव के मद्देनजर देवतान में पीएसी तैनात है। उधर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फांसी लगाने से मौत आया है।
वहीं पुलिस रिपोर्ट को लेकर गहनता से जांच पड़ताल कर रही है। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मेहतान निवासी महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव पूनम भगत के बेटे शुभम भगत की पत्नी व भाजयुमो के जिला मंत्री क्षितिज गौतम की बहन याशिका की 24 फरवरी को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।
ससुराल वालों का कहना था कि याशिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या की। जबकि मायके वालों ने दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने याशिका के पति शुभम भगत को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। जबकि अन्य आरोपी सास पूनम भगत, सौभाग्य भगत, शिवांगी पाराशर, अमर पाराशर और कार्तिक वशिष्ठ की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। ज्वालापुर कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण फांसी आ रहा है। जिस पर जांच की जा रही है।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि याशिका के मायके वालों ने सुसराल वालों पर आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही महिला कांग्रेस की नेता पूनम भगत और उसका बेटा शिवम भगत ऑडी कार की मांग को लेकर उसे परेशान कर रहे थे। कुछ दिनों पहले भी याशिका को मारपीट कर घर से निकाल दिया था। मारपीट से घायल हुई याशिका का उपचार भी देवभूमि अस्पताल में चला था। बाद में ससुराल वाले मान मनौव्वल करने के बाद उसे ले गए थे। 
महिला नेता पूनम भगत के बेटे शिवम भगत की शादी कनखल में रहने वाले भाजयुमो के जिला मंत्री क्षितिज गौतम की बहन और कनखल के राजघाट से भाजपा पार्षद नितिन शर्मा माणा की भांजी याशिका गौतम से दिसंबर 2020 में हुई थी। बुधवार की शाम को याशिका के मायके वालों को सूचना मिली थी कि उसकी मौत हो गई है। इसके बाद याशिका के परिजनों ने खूब हंगामा किया था।