डीएम ने किया झील के ऊपर बने डोबरा-चांठी सस्पेंशन पुल का निरीक्षण

डीएम ने किया झील के ऊपर बने डोबरा-चांठी सस्पेंशन पुल का निरीक्षण
डीएम ने किया झील के ऊपर बने डोबरा-चांठी सस्पेंशन पुल का निरीक्षण

नई टिहरी। जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने झील के ऊपर बने डोबरा-चांठी सस्पेंशन पुल का निरीक्षण किया। उन्होंने पुल की लाइट, चेक पोस्ट व अप्रोच मार्ग का कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश अधिशासी अभियंता सुरेंद्र मखलोगा को दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि पुल के आस-पास की भूमि पर योजनाबद्ध तरीके से व्यवस्थाएं स्थापित की जानी है, इसलिए इस बात पर नजर रखी जाए कि यहां पर अतिक्रमण न हो पाए। साथ ही डोबरा में आवंटित दुकानों के व्यवस्थित ढंग से निर्माण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने डोबरा में प्रस्तावित बोटिग प्वाइंट का भी निरीक्षण किया और इस कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। इससे यहां आने वाले पर्यटकों को नौकायन की सुविधा मिल सकेगी। इसके बाद जिलाधिकारी ने लवाणी-मल्ला उप्पू मोटर मार्ग के उप्पूखाला में स्लाइडिग जोन पर लोनिवि चंबा की ओर से किए जा रहे कार्यों का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने तिवाड़ गांव में होम स्टे एवं अन्य संभावित पर्यटन गतिविधियों की संभावनाओं का जायजा लिया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी एफआर चौहान, अधिशासी अभियंता एसएस चौहान के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे।