कुंभ कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर सीएम त्रिवेन्द्र ने किया गंगा पूजन

कुंभ कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर सीएम त्रिवेन्द्र ने किया गंगा पूजन
कुंभ कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर सीएम त्रिवेन्द्र ने किया गंगा पूजन

हरिद्वार: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज हरिद्वार में कुंभ कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया और समीक्षा बैठक की। इसके बाद सीएम ने त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हर की पैड़ी पर मां गंगा की पूजा अर्चना की। वहीं मुख्यमंत्री के दौरे के बीच पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी कुंभ के लिए पर्याप्त बजट नहीं देने का आरोप लगाकर हरिद्वार पहुंचकर गंगा किनारे मौन साधना की। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार, गुरुवार को  राजा महेंद्र प्रताप पीजी कॉलेज नारसन में उतरे। वहां से मुख्यमंत्री ने नारसन से रुड़की के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। हरिद्वार पहुंचकर सीएम ने कुंभ निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। रानीपुर झाल पर निर्माणाधीन सेतु, बैरागी कैंप के 04 सेतु, सुखी नदी सेतु, आस्था पथ सहित हर की पौड़ी के सौंदर्यीकरण के कार्यों का भी निरीक्षण किया।


कई विकास कार्यों का किया लोकार्पण
मुख्यमंत्री हरिद्वार में रानीपुर झाल स्थित पुल, यूपीसीएल के 33/31 केवी विद्युत उप संस्थान और जगजीतपुर-ललतारौ पुल का लोकार्पण किया। बैरागी कैंप के निर्माणाधीन चार पुलों और भूपतवाला स्थित सूखी नदी पर बन रहे पुल, आस्था पथ, हरकी पैड़ी के नवीनीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण किया। सीएम ने सीसीआर सभागार में कुंभ कार्यों की समीक्षा की।उन्होंने कहा कि स्थाई प्रकृति के अधिकांश कार्य पूर्णता की ओर हैं, अवशेष कार्य भी कुंभ शुरू होने से पूर्व पूर्णं हो जायेंगे। सौन्दर्यीकरण, घाटों की सफाई, अतिक्रमण हटाने, स्वच्छता आदि के कार्य लगातार किये जा रहे हैं।