उत्तराखंड में बना हुआ है बिजली संकट

उत्तराखंड में बना हुआ है बिजली संकट

उत्तराखंड: उत्तराखंड में बिजली का संकट गांव के बाद छोटे शहरों में भी पहुंच गया है। अभी तक जहां गांवों में डेढ़ से दो घंटे की बिजली कटौती हो रही है। वहीं अब छोटे शहरों में भी आधा से एक घंटे की बिजली कटौती शुरू हो गई है। फर्नेश उद्योगों में पहले ही दो घंटे से अधिक का पॉवर कट हो रहा है। 
बिजली की मांग और उपलब्धता में भी 11 मिलियन यूनिट तक का अंतर पहुंच गया है। यूपीसीएल की बिजली की मांग 42.5 मिलियन यूनिट प्रतिदिन पहुंच गई है। जबकि यूपीसीएल को राज्य, केंद्र समेत अन्य स्रोतों से सिर्फ 31.5 मिलियन यूनिट ही बिजली मिल रही है। 11 मिलियन यूनिट के इस अंतर को पाटने के लिए पांच मिलियन यूनिट बाजार से पहले ही खरीद कर रखी जा रही है।
तीन मिलियन यूनिट रियल टाइम मार्केट में खरीदी जा रही है। इसके बाद भी तीन मिलियन यूनिट बिजली की कमी रह जा रही है। इस कमी के कारण अभी तक ग्रामीण क्षेत्रों में ही बिजली की कटौती हो रही थी। मंगलवार से छोटे शहरों में भी शाम के समय बिजली कटौती शुरू कर दी गई।
नगर निगमों को छोड़ कर अधिकतर छोटे शहरों में शाम को सवा छह बजे करीब कटौती की गई। ये कटौती कहीं आधा घंटा, तो कहीं पौने एक से एक घंटे तक भी रही। फर्नेश उद्योगों में लगातार दो घंटे की कटौती जा रही है।