भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल की नीतियों से प्रभावित सैंकड़ों लोग हुए आप में शामिल-हरचंद बरसट

 भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल की नीतियों से प्रभावित सैंकड़ों लोग हुए आप में शामिल-हरचंद बरसट

जालंधर : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और पार्टी सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल की जनहितैषी नीतियों से प्रभावित होकर अलग-अलग पार्टियों में पहचान रखने वाले व चार एनआरआई सहित लगभग सैंकड़ों लोग पार्टी में शामिल हुए। इन सभी लोगों को 'आप' पंजाब के महासचिव हरचंद सिंह बरसट ने लखवीर सिंह तेजी व शोभा भगत की उपस्थिति में पार्टी में शामिल करवाया।
पार्टी के श्री गुरू रविदास चौक स्थित कार्यालय में आयोजित एक बैठक के दौरान महासचिव हरचंद सिंह बरसट ने इन लोगों का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि भगवंत मान द्वारा लोगों को दी गई 300 यूनिट फ्री बिजली, मोहल्ला क्लीनिक्स, स्वास्थ्य सुविधाओं से लोग बेहद प्रसन्न हैं और हर दिन सैंकड़ों लोग पार्टी में शामिल हो रहे हैं।
पार्टी की कार्यकर्ता शोभा भगत ने जहां चार प्रवासी भारतीयों सहित कई महिलाओं को ‘आप’ में शामिल करवाया वहीं दलबीर सिंह तेजी के नेतृत्व में विभिन्न पार्टियों में पहचान रखने वाले असंख्य लोग पार्टी में शामिल हुए। शामिल होने वालों में मुख्यतौर पर प्रवासी भारतीय गगनजीत सिंह, हरजीत कौर, कुलदीप सिंह और कुलविंदर कौर सहित अनिता अरोड़ा, मंजू, अंजू, डिंपल, पूजा, मीनू, हरजोत कौर, गगनदीप सिंह, अमरजीत सिंह, गिरदारी चौधरी, हरप्रीत सिंह गुरप्रीत सिंह(अकाली), कांता देवी (भाजपा), अमित कुमार, सेवा सिंह और सन्नी कुमार सहित सैंकड़ों लोग हैं।