सीएम त्रिवेन्द्र के आदेश पर गंगा की अविरल धारा को स्कैप चैनल घोषित करने वाला आदेश रद्द

सीएम त्रिवेन्द्र के आदेश पर गंगा की अविरल धारा को स्कैप चैनल घोषित करने वाला आदेश रद्द
CM Trivendra Singh Rawat (File Pic)

देहरादून: पहले की गई घोषणा के अनुसार त्रिवेन्द्र सरकार ने हरिद्वार में हर की पैड़ी से प्रवाहित हो रही गंगा की अविरल धारा को स्कैप   चैनल घोषित करने का पूर्व की हरीश रावत सरकार का आदेश आज निरस्त कर दिया है । मुख्यमंत्री ने सचिव आवास को आदेश निरस्त करने के संबंध में शासनादेश जारी करने को कहा था । बता दें कि कुछ दिन पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संतों की बैठक में सर्वानंद घाट से हर की पैड़ी से होकर बहने वाली गंगा की धारा को स्कैप  चैनल को निरस्त करने की घोषणा की थी। इस फैसले के बाद संत समाज में मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया था। सीएम की घोषणा के बाद शासन स्तर से इस संबंध में आदेश जारी हो गया।  बता दें कि शासन स्तर पर पूर्व सरकार के समय हुए आदेश को निरस्त करने की फाइल सचिवालय के अफसरों से लेकर मंत्री के कार्यालय के बीच झूल रही थी। इस संबंध में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सचिव आवास शैलेश बगौली को निर्देश दिए थे जिसके बाद बुधवार को स्कैप चैनल का आदेश निरस्त हो गया है।