उत्तरकाशी में फूड प्वाइंजिग से 10 लोग बीमार, अस्पताल में भर्ती

उत्तरकाशी में फूड प्वाइंजिग से 10 लोग बीमार, अस्पताल में भर्ती
उत्तरकाशी में फूड प्वाइंजिग से 10 लोग बीमार, अस्पताल में भर्ती

उत्तरकाशी: जिले के बड़कोट में बुधवार को फूड प्वॉइजनिंग से कई लोगों के बीमार पड़ने की खबर है। जिन्हें बड़कोट अस्पताल में भर्ती किया गया है।जानकारी के मुताबिक बड़कोट तहसील के क्वालगांव में फूड प्वॉइजनिंग के कारण करीब 10 लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। कुछ अन्य लोग भी बीमार हैं, जिन्हें अस्पताल लाया जा रहा है। डॉक्टर अंगद राणा सहित अस्पताल का स्टाफ  इलाज में जुट गया है। उपजिलाधिकारी चतर सिंह चौहान व अन्य संबंधित अधिकार गांव में मौजूद रहे। मिली जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी जिले की बड़कोट तहसील के क्वाल गांव में एक दर्जन से अधिक परिवारों के सदस्यों की तबीयत बिगड़ गई। बीमारों में छोटे बच्चों की संख्या अधिक है। बताया जा रहा है कि बीते मंगलवार को गांव में एक धार्मिक आयोजन था, जिसमें काफी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया था। आयोजन में प्रसाद आदि लेकर देर शाम को ग्रामीण घर लौटे तो ग्रामीणों को उल्टी-दस्त होने लगे। इससे ग्रामीणों की तबीयत और ज्यादा खराब होने लगी।