गाजियाबाद: इंदिरापुरम में लगी आग, दर्जनों झुग्गियां जलकर खाक

गाजियाबाद: इंदिरापुरम में लगी आग, दर्जनों झुग्गियां जलकर खाक
गाजियाबाद: इंदिरापुरम में लगी आग, दर्जनों झुग्गियां जलकर खाक

गाजियाबाद: इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के कनावनी गांव के पास स्थित करीब सैंकड़ों झुग्गियों में सोमवार को अचानक आग लग गई। शुरुआती दौर में वहां स्थित पन्नी और कबाड़ के गोदाम में आग लगी और बाद में झुग्गियों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। जैसे ही आग लगनी शुरू हुई स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन हवा तेज होने के कारण और पन्नी व कबाड़ होने के कारण आग ने करीब 60 झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया। उधर झुग्गियों में रखे खाना बनाने वाले गैस के छोटे सिलेंडर फटने शुरू हो गए । यह सूचना आनन-फानन में दमकल विभाग को दी गई। सूचना के आधार पर दमकल विभाग की 10 गाड़ियों ने कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
पन्नी और कबाड़ के गोदाम में शुरुआती दौर में लगी आग
इंदिरापुरम इलाके के कनावनी गांव के पास बड़ी संख्या में झुग्गियां मौजूद हैं। इन्हीं झुग्गियों के बीच में पन्नी और कबाड़ के गोदाम भी हैं। अचानक ही वहां के एक पन्नी के गोदाम में आग लग गई। उस इलाके में भारी मात्रा में पन्नी और कबाड़ होने के कारण पूरे इलाके में आग फैल गई। इसके अलावा गोदामों के आसपस की झुग्गियों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया और देखते ही देखते इलाके की झुग्गियां धू-धू कर जलने लगीं। पूरे इलाके में धुआं ही धुआं छा गया। वहीं, दूसरी तरफ आग लगने के कारण आसपास बनीं बहुमंजिल इमारतों में भी धुआं फैल गया । जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ा 
60 झुग्गी जलकर हुई राख
फायर ऑफिसर सुनील कुमार ने बताया कि इंदिरापुरम इलाके के कनावनी गांव के पास झुग्गियों में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर दमकल विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची और कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान करीब 60 झुग्गी जल गई, जबकि अन्य झुग्गियों को बचा लिया गया। फायर ऑफिसर का कहना है कि हवा तेज होने के कारण आग को काबू पाने में मुश्किल का सामना करना पड़ा और झुग्गियों के अंदर खाना बनाने के लिए रखे छोटे गैस के सिलेंडर भी फट रहे थे। लेकिन गनीमत रही कि इस दौरान किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।