रुद्रपुर से लापता किशोरी गोपेश्वर से बरामद, युवक गिरफ्तार 

रुद्रपुर से लापता किशोरी गोपेश्वर से बरामद, युवक गिरफ्तार 
Demo Pic

रुद्रपुर। विधायक एवं सीएम की नोकझोंक के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने दस दिन बाद किशोरी को गोपेश्वर से बरामद कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार को पुलिस किशोरी को कोर्ट में पेश करेगी। पांच अप्रैल को क्षेत्र के एक ग्रामीण ने ठाकुरद्वारा के पंडितपुर निवासी एक युवक पर 17 वर्षीय बेटी को बहला फुसला कर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

मामले में विधायक ने परिजनों के साथ कोतवाल से किशोरी की बरामदगी की मांग की थी। इस बीच पुलिस, किशोरी की बरामदगी के प्रयास कर ही रही थी कि बीती चार जून को रुद्रपुर पहुंचे सीएम तीरथ रावत के समक्ष विधायक आदेश चौहान ने किशोरी की बरामदगी का मुददा उठा दिया। मामले को लेकर सीएम एवं विधायक के बीच काफी गहमागहमी भी हुई। सीएम के पुलिस को निर्देश के बाद अलर्ट हुई पुलिस ने सर्विलांस की मदद से बुधवार को चमोली के गोपेश्वर से किशोरी को बरामद कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल जेएस देउपा ने बताया कि किशोरी और युवक गोपेश्वर में किराए के मकान में रह रहे थे। बताया कि किशोरी का मेडिकल कराकर गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

 हैकरों ने बना दी उत्तराखंड के डीजीपी की फेक फेसबुक आईडी, पैसों की मांग भी की

21 दिन की बच्ची को बक्से में रखकर बहा दिया गंगा में, लोगों को इस हाल में मिली बच्ची

बड़ी खबर :हरिद्वार कुंभ के दौरान करीब एक लाख कोरोना रिपोर्ट फर्जी निकलीं : रिपोर्ट

उत्तराखंड में आज भी कोरोना के नए मामलों में आई मामूली कमी, पढ़ें पूरी खबर